तेलंगाना: हैदराबाद में मिलावटी ताड़ी पीने से शख्स की मौत और 15 अस्पताल में भर्ती, आबकारी विभाग पर एक्शन की मांग
Hyderabad Adulterated Toddy हैदराबाद में मिलावटी ताड़ी पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य बीमार हो गए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। मृतक की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना कुकटपल्ली इलाके की है जहां सीताराम नामक एक व्यक्ति ने ताड़ी पीने के बाद स्वास्थ्य समस्याओं का अनुभव किया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

एएनआई, हैदराबाद (तेलंगाना)। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मिलावटी ताड़ी पीने से एक शख्स की मौत हो गई और 15 लोगों की हालत खराब है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
यह मामला हैदराबाद के कुकटपल्ली क्षेत्र का है। मजदूरी करने वाले सीताराम नामक 43 वर्षीय शख्स ने एचएमटी हिल्स में ताड़ी पी ली। इसके बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई।
यह भी पढ़ें- Fighter Jet Crashes In Rajasthan: राजस्थान के चूरू में बड़ा हादसा, वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
7 जुलाई की शाम को ताड़ी पीने के बाद सीताराम घर पहुंचा, तो उसके उल्टियां होने लगीं और डायरिया की शिकायत भी देखने को मिली। सीताराम की पत्नी उसे लेकर डुंडीगल स्थित अरुंधति अस्पताल पहुंची, जहां उसे गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गांधी अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया।
15 लोगों की हालत गंभीर
सीताराम की पत्नी ने KPHB पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, 7 जुलाई को सीतराम के अलावा 15 अन्य लोगों ने उसी दुकान से ताड़ी पी थी और सभी की तबीयत खराब हो गई। इनमें एक शख्स की हालत खराब है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस के अनुसार,
कुकटपल्ली स्थित उस दुकान से ताड़ी पीने के बाद 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी अस्पताल में भर्ती हैं। रामदेव अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है। एक शख्स की हालत काफी नाजुक है।
राज्य सरकार से एक्शन की मांग
तेलंगाना के पूर्व मंत्री और बीआरएस निरंजन रेड्डी ने अस्पताल का दौरा करके पीड़ितों से मुलाकात की है। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि पूरे प्रदेश में ही मिलावटी ताड़ी मिल रही है। इसलिए आबकारी विभाग इस मामले में सख्त से सख्त कदम उठाए। बीजेपी सांसद एटाला राजेंद्र ने भी इमरजेंसी वार्ड में पीड़ितों से मुलाकात की है।
यह भी पढ़ें- Gujarat Bridge Collapse Video: वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला ब्रिज टूटा, 9 लोगों की मौत; कई वाहन नदी में गिरे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।