Gujarat Bridge Collapse Video: वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला ब्रिज टूटा, 9 लोगों की मौत; कई वाहन नदी में गिरे
गुजरात में वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल नदी में ढह गया। हादसे के समय पुल पर मौजूद कई वाहन नदी में बह गए जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। दमकल कर्मियों ने तुरंत बचाव अभियान चलाकर तीन लोगों की जान बचाई। पुल टूटने से वडोदरा और आणंद के बीच यातायात बाधित हो गया है।

डिजिटल डेस्क, वडोदरा। गुजरात के वडोदरा से एक बुरी खबर सामने आ रही है। वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल भी नदी में ढह गया। हादसे के वक्त पुल पर कई वाहन मौजूद थे, जो पुल के साथ ही नदी में बह गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुल ढहने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, पुल पर मौजूद 4-5 गाड़ियां नदी में बह गईं। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह से घायल हैं। पहले मृतकों का आंकड़ा सिर्फ 2 था, लेकिन अब यह बढ़कर 9 हो गया है।
पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा
गुजरात में पुल गिरने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा, "वडोदरा में पुल गिरने से कई जानें चली गईं। इस घटना से बेहद दुखी हूं। मृतकों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की उम्मीद करता हूं।"
इसी के साथ पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
The loss of lives due to the collapse of a bridge in Vadodara district, Gujarat, is deeply saddening. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The…
— PMO India (@PMOIndia) July 9, 2025
9 शव बरामद
वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन आज सुबह ही शुरू हो गया था। स्थानीय तैराकों के साथ नगरपालिका की टीम फौरन मौके पर पहुंची। अभी तक 9 शव बरामद किए जा चुके हैं। इस हादसे में 5 लोग घायल थे और कुछ देर पहले एक और घायल शख्स मिला है, जिसे इलाज के लिए भेज दिया गया है।
9 की मौत, 6 घायल
गंभीरा पुल महिसागर नदी पर बना था, जो वडोदरा और आणंद को आपस में जोड़ता था। हालांकि, आज सुबह गंभीरा पुल अचानक से टूटकर नदी में गिर गया। स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 6 लोगों की जान बचा ली। हालांकि, इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई।
#WATCH | Vadodara, Gujarat | The Gambhira bridge on the Mahisagar river, connecting Vadodara and Anand, collapses in Padra; local administration present at the spot. pic.twitter.com/7JlI2PQJJk
— ANI (@ANI) July 9, 2025
दोनों तरफ लगा लंबा जाम
पुल टूट जाने की वजह से वडोदरा और आणंद के बीच संपर्क प्रभावित हुआ है। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी है। पुलिस ने यातायात को डायवर्ट कर दिया है। यह पुल टूटने से लोगों की आवाजाही पर बड़ा असर पड़ेगा। अब लोगों को वडोदरा से आणंद या आणंद से वडोदरा जाने के लिए 40 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा।
कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता अमित चावड़ा ने भी गंभीरा पुल के टूटने का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इसे लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। गंभीरा पुल लंबे समय से खराब अवस्था में था। इसे लेकर प्रशासन से कई शिकायतें की गईं, मगर उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
આણંદ અને વડોદરા જિલ્લાને જોડતો મુખ્ય ગંભીરા બ્રીજ તૂટી પડ્યો છે.અનેક વાહનો નદીમાં પડતા મોટી જાનહાનિ થઈ હોવાની શક્યતા છે. સરકારી તંત્ર તાત્કાલિક બચાવ કામગીરી હાથ ધરે અને ટ્રાફિક માટે વૈકલ્પિક વ્યવસ્થા કરવામાં આવે.@CMOGuj @dgpgujarat @Bhupendrapbjp @sanghaviharsh @CollectorAnd pic.twitter.com/Xn1vIB9QEs
— Amit Chavda (@AmitChavdaINC) July 9, 2025
हादसे की जांच शुरू
गुजरात सरकार ने मेडिकल समेत इंजीनियरों की टीमें भी भेजीं हैं। हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। इसकी जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।