Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu: चेय्यूर में कार और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 09:40 AM (IST)

    तमिलनाडु ( Tamil Nadu Road Accident) चेय्यूर में कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कार में चार यात्री सवार थे। कार के मालिक पुरूषोतमन और उनके दोस्त वेंकटेशन गुरुमूर्ति और पूवरासन की ऑन द स्पॉट मौत हुई जबकि कार में सवार एक अन्य यात्री रघु चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं और उसका इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    Tamil Nadu: चेय्यूर में कार और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर

    चेंगलपट्टू (तमिलनाडु), एजेंसी। तमिलनाडु के चेय्यूर तालुक में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार और वैन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई,जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पांच गंभीर रूप से घायल हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में सवार चार यात्रियों की मौत

    मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कार में चार यात्री सवार थे। कार के मालिक पुरूषोतमन और उनके दोस्त वेंकटेशन, गुरुमूर्ति और पूवरासन की ऑन द स्पॉट मौत हुई, जबकि कार में सवार एक अन्य यात्री रघु चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं और उसका इलाज चल रहा है।

    घायल शख्स को चेय्यूर सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती

    अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर समेत वैन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए चेय्यूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मधुरांतकम वन्नारपेट क्षेत्र का निवासी 36 वर्षीय पुरूषोतमन अपने दोस्तों के साथ अपनी कार से चेंगलपट्टू एलाई अम्मन मंदिर से घर लौट रहा था, तभी कार वैन से टकरा गई। रिपोर्टों के अनुसार, वैन उन कर्मचारियों को ले जा रही थी जो कांचीपुरम जिले के उथिरामेरुर क्षेत्र में संचालित एक निजी निर्यात कंपनी में काम कर रहे थे।

    इसे भी पढ़े: Odisha Train Accident: बालेश्वर में चल रहा मरम्मत का काम, अबतक 288 लोगों की मौत; PM मोदी बोले- दोषियों को नहीं बख्शेंगे

    इसे भी पढ़े: तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले: क्या है सच? सहमे लोगों की उड़ी नींद, दर्द बयां कर रही इनकी कहानी

    दुर्घटना की जांच जारी

    चेय्यूर पुलिस ने मृतकों के शव बरामद कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल भेज दिया है। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना की जांच जारी है।