Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu: चेन्नई के धर्मलिंगेश्वर मंदिर में हुआ हादसा, धार्मिक अनुष्ठान के बीच तालाब में डूबे पांच पुजारी

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 05 Apr 2023 02:02 PM (IST)

    तमिलनाडु एजेंसी। चेन्नई के एक मंदिर की पानी की टंकी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने घटना की जानकारी दी है। यह हादसा मूवरासमपेट में स्थित धर्मलिंगेश्वर मंदिर में हुआ है। यहां तालाब में डूबने से 5 पुजारियों की मौत हुई है।

    Hero Image
    Tamil Nadu: इंदौर के बाद अब चेन्नई के एक मंदिर में हुआ बड़ा हादसा

    तमिलनाडु, एजेंसी। मध्य प्रदेश के इंदौर के बाद अब चेन्नई के एक मंदिर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक मंदिर की पानी की टंकी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने घटना की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मलिंगेश्वर मंदिर में हुआ हादसा

    यह हादसा मूवरासमपेट में स्थित धर्मलिंगेश्वर मंदिर में हुआ है। यहां तालाब में डूबने से 5 पुजारियों की मौत हुई है। बता दें कि तालाब में पुजारी और स्वयंसेवक घेरा बनाकर एक धार्मिक अनुष्ठान कर रहे था, उसी दौरान एक व्यक्ति तालाब में डूबने लगा। जब चार अन्य लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की तो वे भी पानी में डूब गए।

    तालाब से शवों को निकाला गया

    घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ राजस्व और पुलिस अधिकारी मौके पहुंचे। अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों द्वारा तालाब से शवों को निकाला गया और शव परीक्षण के लिए क्रोमपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

    इंदौर में भी हुआ हादसा

    मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के अवसर पर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। जान गंवाने वालों में महिलाओं से लेकर पांच साल तक का बच्चा शामिल है। बावड़ी हादसे में गुजराती पटेल समाज के तकरीबन 11 लोगों की मौत हुई थी।