Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक चुनाव से पहले JDS को बड़ा झटका, पूर्व सांसद एलआर शिवराम गौड़ा हुए भाजपा में शामिल

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 05 Apr 2023 02:07 PM (IST)

    कर्नाटक चुनाव से पहले जनता दल (सेक्युलर) JD(S) को बड़ा झटका लगा है। मांड्या से पूर्व लोकसभा सदस्य एलआर शिवराम गौड़ा बुधवार को कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए है।बता दें कि एलआर शिवराम गौड़ा को पिछले साल जेडीएस से निष्कासित कर दिया गया था।

    Hero Image
    कर्नाटक चुनाव से पहले JDS को बड़ा झटका, पूर्व सांसद एलआर शिवराम गौड़ा हुए भाजपा में शामिल

    बेंगलुरु, एजेंसी। आगामी कर्नाटक चुनाव से पहले जनता दल (सेक्युलर) JD(S) को बड़ा झटका लगा है। मांड्या से पूर्व लोकसभा सदस्य एलआर शिवराम गौड़ा बुधवार को कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए है।

    गौड़ा का भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि और कर्नाटक के मंत्रियों के सुधाकर और के गोपालैया सहित अन्य ने पार्टी में स्वागत किया। बता दें कि एलआर शिवराम गौड़ा को पिछले साल जेडीएस से निष्कासित कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेडीएस नेता कुमारस्वामी 19 अप्रैल को करेंगे नामांकन

    जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी 19 अप्रैल को चन्नपटना क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी 17 अप्रैल को पड़ोसी रामनगर से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

    जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है। बता दें कि वर्तमान विधानसभा में कुमारस्वामी चन्नापटना का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि रामनगर का प्रतिनिधित्व उनकी पत्नी और निखिल की मां अनीता कुमारस्वामी करती हैं।

    10 मई को होंगे चुनाव

    जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। वर्तमान में, कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों में से 119 विधायक सत्तारूढ़ भाजपा के हैं, जबकि कांग्रेस के पास 75 और जद (एस) के पास 28 सीटें हैं।