Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Rhumi 2024: अंतरिक्ष में भारत ने लगाई बड़ी छलांग, देश का पहला हाइब्रिड रॉकेट हुआ लॉन्च

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 24 Aug 2024 09:11 PM (IST)

    भारत ने 24 अगस्त को अपना पहला रीयूजेबल हाइब्रिड रॉकेट- RHUMI 1 लॉन्च किया। इसे तमिलनाडु स्थित स्टार्ट-अप स्पेस जोन इंडिया द्वारा विकसित किया गया है। रॉकेट को मोबाइल लॉन्चर का उपयोग करके चेन्नई के थिरुविदंधई से लॉन्च किया गया। शनिवार को सुबह 7 बजे इसे लॉन्च किया गया। स्पेस जोन इंडिया के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद मेगालिंगम ने कहा कि यह 3.5 मीटर ऊंचा रॉकेट है।

    Hero Image
    देश का पहला हाइब्रिड रॉकेट हुआ लॉन्च (X/@MartinGroup_)

    चेन्नई, पीटीआई। भारत ने अपने पहले पुन: प्रयोग (रीयूजेबल) होने वाले हाइब्रिड रॉकेट मिशन रूमी-2024 को सफलतापूर्वक लांच किया। इसे तमिलनाडु स्थित स्टार्टअप स्पेस जोन इंडिया ने मार्टिन ग्रुप के साथ मिलकर शनिवार को चेन्नई के थिरुविदंदई से लांच किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबआर्बिटल ट्रेजेक्टरी किया गया लांच

    तीन क्यूब उपग्रहों और 50 पिको उपग्रहों को ले जाने वाले रॉकेट को एक मोबाइल लांचर का उपयोग कर एक सबआर्बिटल ट्रेजेक्टरी में लांच किया गया था। साथ भेजे गए उपग्रह ब्रह्मांडीय विकिरण तीव्रता, यूवी विकिरण, वायु गुणवत्ता सहित वायुमंडलीय स्थितियों पर डाटा की निगरानी और संग्रह करने के लिए डिजाइन किया गया है।

    3.5 मीटर ऊंचा रॉकेट

    स्पेस जोन इंडिया के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद मेगालिंगम ने कहा कि यह 3.5 मीटर ऊंचा रॉकेट है। इसे 7.25 बजे प्रक्षेपित किया गया। उन्होंने कहा कि इसे वापस लाने के लिए टीम लगी हुई है, क्योंकि यह दोबारा इस्तेमाल होने वाला रॉकेट है। उन्होंने मिशन रूमी को हाइब्रिड रॉकेट की दुनिया का पहला मोबाइल प्रक्षेपण बताया। दक्षता में सुधार और परिचालन लागत को कम करने के लिए राकेट तरल और ठोस दोनों ईंधन प्रणोदक प्रणालियों का इस्तेमाल करता है।

    यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मु ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को बताया असाधारण, ISRO के लिए बांधे तारीफों के पुल

    यह भी पढ़ें: International Space Station: कौन है शुभांशु शुक्ला और प्रशांत बालाकृष्णन नायर? 2025 अप्रैल तक अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भरेंगे उड़ान