Mission Rhumi 2024: अंतरिक्ष में भारत ने लगाई बड़ी छलांग, देश का पहला हाइब्रिड रॉकेट हुआ लॉन्च
भारत ने 24 अगस्त को अपना पहला रीयूजेबल हाइब्रिड रॉकेट- RHUMI 1 लॉन्च किया। इसे तमिलनाडु स्थित स्टार्ट-अप स्पेस जोन इंडिया द्वारा विकसित किया गया है। रॉकेट को मोबाइल लॉन्चर का उपयोग करके चेन्नई के थिरुविदंधई से लॉन्च किया गया। शनिवार को सुबह 7 बजे इसे लॉन्च किया गया। स्पेस जोन इंडिया के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद मेगालिंगम ने कहा कि यह 3.5 मीटर ऊंचा रॉकेट है।

चेन्नई, पीटीआई। भारत ने अपने पहले पुन: प्रयोग (रीयूजेबल) होने वाले हाइब्रिड रॉकेट मिशन रूमी-2024 को सफलतापूर्वक लांच किया। इसे तमिलनाडु स्थित स्टार्टअप स्पेस जोन इंडिया ने मार्टिन ग्रुप के साथ मिलकर शनिवार को चेन्नई के थिरुविदंदई से लांच किया।
सबआर्बिटल ट्रेजेक्टरी किया गया लांच
तीन क्यूब उपग्रहों और 50 पिको उपग्रहों को ले जाने वाले रॉकेट को एक मोबाइल लांचर का उपयोग कर एक सबआर्बिटल ट्रेजेक्टरी में लांच किया गया था। साथ भेजे गए उपग्रह ब्रह्मांडीय विकिरण तीव्रता, यूवी विकिरण, वायु गुणवत्ता सहित वायुमंडलीय स्थितियों पर डाटा की निगरानी और संग्रह करने के लिए डिजाइन किया गया है।
3.5 मीटर ऊंचा रॉकेट
स्पेस जोन इंडिया के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद मेगालिंगम ने कहा कि यह 3.5 मीटर ऊंचा रॉकेट है। इसे 7.25 बजे प्रक्षेपित किया गया। उन्होंने कहा कि इसे वापस लाने के लिए टीम लगी हुई है, क्योंकि यह दोबारा इस्तेमाल होने वाला रॉकेट है। उन्होंने मिशन रूमी को हाइब्रिड रॉकेट की दुनिया का पहला मोबाइल प्रक्षेपण बताया। दक्षता में सुधार और परिचालन लागत को कम करने के लिए राकेट तरल और ठोस दोनों ईंधन प्रणोदक प्रणालियों का इस्तेमाल करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।