Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़का हो या लड़की... कक्षा 12वीं तक के सभी छात्रों को मिलेंगे 15000 रुपये, इस राज्य में शुरू होने जा रही योजना

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 09:55 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश की TDP सरकार ने तल्लिकी वंदनम योजना शुरू की है जिसके तहत पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को सालाना 15 हजार रुपये मिलेंगे। यह राशि सीधे छात्र की माता के खाते में जमा की जाएगी। इस योजना से 67 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ होगा। मुख्यमंत्री नायडू ने चुनाव से पहले किए गए वादों के अनुरूप इस योजना की घोषणा की थी।

    Hero Image
    आंध्र प्रदेश में तल्लिकी वंदनम योजना शुरू, छात्रों को मिलेंगे 15 हजार रुपये।

    पीटीआई, अमरावती। आंध्र प्रदेश में तेदेपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने तल्लिकी वंदनम योजना शुरू की है। इसके तहत पहली से 12वीं कक्षा तक हर छात्र को सालाना 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।

    यह पैसा छात्र की माता के खाते में सीधे भेजा जाएगा। इस योजना का फायदा 67 लाख से ज्यादा महिलाओं को होने वाला है। आंध्र प्रदेश की तेदेपा सरकार ने राज्य की सत्ता में एक साल पूरा होने के मौके पर यह एलान किया है। यह योजना 15 अगस्त से शुरू की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम नायडू ने किया था योजना का एलान

    तल्लिकी वंदनम 2024 के चुनावों से पहले मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा किए गए कल्याणकारी वादों के सुपर सिक्स में से एक है। सरकार के सचिव कोना शशिधर ने एक आदेश में कहा कि सरकार ने तल्लिकी वंदनम योजना के कार्यान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह राज्य भर में महिला अभिभावकों को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई एक प्रमुख पहल है।

    इस योजना में छात्र और छात्राओं दोनों को किया गया शामिल

    खास बात यह है कि इस योजना में छात्र और छात्राओं दोनों को शामिल किया गया है। छात्र के प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही पैसा माताओं के खाते में जमा कर दिया जाएगा। सरकार की ओर से इसे लेकर आदेश जारी कर दिशानिर्देश को अंतिम रूप दे दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: 'हमारे लिए काला दिन, विमान हादसे पर पारदर्शी होगी बातचीत', टाटा के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी

    यह भी पढ़ें: ऑटोमोबाइल कंपनियों को मिलेगी नई संजीवनी, रेअर अर्थ मैग्नेट आपूर्ति को लेकर भारत की मांग पर विचार करेगा चीन