Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा घेरे में दिल्ली का आसमान, सॉर्डफिश रडार सिस्टम हुआ तैनात

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Tue, 12 May 2015 11:36 AM (IST)

    देश के प्रमुख शहरों को आसमानी खतरों से सुरक्षित करने की पहल शुरू हो गई है। इस लिहाज से राष्ट्रीय राजधानी को पहला सुरक्षा कवच मुहैया करवाते हुए यहां लंबी दूरी से ही मिसाइल का पता लगा सकने वाले सॉर्डफिश रडार सिस्टम को तैनात कर दिया गया है। अगले साल

    नई दिल्ली [मुकेश केजरीवाल]। देश के प्रमुख शहरों को आसमानी खतरों से सुरक्षित करने की पहल शुरू हो गई है। इस लिहाज से राष्ट्रीय राजधानी को पहला सुरक्षा कवच मुहैया करवाते हुए यहां लंबी दूरी से ही मिसाइल का पता लगा सकने वाले सॉर्डफिश रडार सिस्टम को तैनात कर दिया गया है। अगले साल तक इस सुरक्षा कवच को और मजबूत कर लेने के साथ ही इसे दूसरे शहरों में भी पहुंचा दिया जाएगा। सॉर्डफिश को इजरायल की मदद से तैयार किया गया है लेकिन यह इजरायली ग्रीन पाइन से काफी अलग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि चीन और पाकिस्तान की मिसाइलों की जद में होने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी के पास स्थायी मिसाइल सुरक्षा व्यवस्था नहीं होना लंबे समय से चिंता का विषय बना हुआ था। खास तौर पर जब दोनों ही देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं और इनमें से किसी ने भी पहले इनका उपयोग नहीं करने का वादा नहीं किया है। लेकिन लंबी दूरी से ही मिसाइल का पता लगा लेने वाले सॉर्डफिश राडार की मदद से अब यह चिंता काफी हद तक दूर हो सकेगी।

    साथ ही वे बताते हैं कि वर्ष 2009 में ही इसका परीक्षण हो गया था। मगर हाल ही में ओडिशा के व्हिलर द्वीप से किए गए इसके ताजा परीक्षण के बाद इसे यहां तैनात किया गया है। अगले वर्ष तक यहां मिसाइल रोधी व्यवस्था को और उन्नत कर लिया जाएगा। अभी भी ऐसी व्यवस्था दुनिया के चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध है। मगर अधिकारी दावा करते हैं कि अगले साल तक यह दुनिया के सर्वाधिक उन्नत व्यवस्था में शुमार हो जाएगी। यह व्यवस्था जल्द ही देश के अन्य महानगरों में भी शुरू कर ली जाएगी।

    क्या करेगा सॉर्डफिश

    - 600 से 800 किमी तक की दूरी से ही चीजों को लेगा पकड़।

    - 200 से ज्यादा वस्तुओं को एक साथ पहचान लेगा।

    -2 इंच की छोटी आकार की चीजें भी नहीं बच पाएंगी निगाह से।

    -1500 किलोमीटर रेंज जल्द ही कर ली जाएगी इसकी।

    पढ़ें : परमाणु मिसाइल अग्नि-5 के होंगे और तीन परीक्षण

    पढ़ें : दुश्मन को होगा मुंहतोड़ जवाब, परमाणु संपन्न मिसाइल धनुष का सफल परीक्षण

    comedy show banner
    comedy show banner