दुश्मन को देगा मुंहतोड़ जवाब,परमाणु संपन्न मिसाइल धनुष का सफल परीक्षण
परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल धनुष का गुरुवार को ओडिशा तट पर नौसेना पोत से सफल परीक्षण किया गया। यह मिसाइल सतह से सतह पर 350 किलोमीटर दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है।
बालासोर । परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल धनुष का गुरुवार को ओडिशा तट पर नौसेना पोत से सफल परीक्षण किया गया। यह मिसाइल सतह से सतह पर 350 किलोमीटर दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है। स्वदेशी तकनीक पर निर्मित पृथ्वी मिसाइल का नौसैन्य रूपांतरण धनुष को बंगाल की खाड़ी में नौसेना के पोत से लक्ष्य पर छोड़ा गया।
डीआरडीओ वैज्ञानिक के मुताबिक यह नियमित अभ्यास का हिस्सा था और मिसाइल ने सफलतापूर्वक लक्ष्य को भेदा है। इसे रडार व दूरमापी यंत्रों के सहारे नियंत्रित किया गया। रक्षा सूत्रों के अनुसार, डीआरडीओ द्वारा इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (आइजीएमडीपी) के तहत विकसित की गई पांच मिसाइलों में से एक धनुष भी है। यह मिसाइल 500 किलोग्राम तक परमाणु व अन्य आयुध ले जाने में सक्षम है, जो जमीन व समुद्र दोनों जगह स्थित लक्ष्य को भेद सकता है। गत वर्ष 14 नवंबर को किया गया परीक्षण भी सफल रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।