Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SC से बिलकिस बानो को झटका, 11 दोषियों की सजा के खिलाफ सुनवाई के लिए जल्द पीठ गठित करने से किया इनकार

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 14 Dec 2022 11:26 AM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट में आज बिलकिस बानो की याचिका पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो की याचिका पर उनके द्वारा जल्द पीठ गठित कर इस मामले में सुनवाई की मांग वाली दलीलों से इनकार कर दिया है।

    Hero Image
    Supreme Court से बिलकिस बानो को झटका (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट से बिलकिस बानो को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो की उस याचिका पर सुनवाई करने से किया इनकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने 11 दोषियों की सजा में छूट के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के लिए जल्द पीठ गठित करने की मांग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही बात का बार-बार जिक्र न करें-CJI

    मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की एक पीठ ने बिलकिस बानो की ओर से पेश वकील शोभा गुप्ता से आग्रह किया है कि इस मामले की सुनवाई के लिए एक और पीठ गठित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि याचिका को सूचीबद्ध किया जाएगा, लेकिन कृपया एक ही बात का बार-बार उल्लेख न करें। यह बहुत परेशान करने वाला है।

    जज बेला एम त्रिवेदी ने खुद किया था सुनवाई से अलग

    बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की जज बेला एम त्रिवेदी ने मंगलवार को बिलकिस बानो द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश को अब बिलकिस बानो के मामले की सुनवाई के लिए एक नई पीठ का गठन करना होगा, जिसमें न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी हिस्सा नहीं होंगी।

    क्या है बिलकिस बानो मामला

    उल्लेखनीय है कि बिलकिस बानो केस के सभी 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने छूट दी थी और इस साल 15 अगस्त को रिहा कर दिया था। गोधरा दंगों के बाद बिलकिस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के वक्त बिलकिस बानो 21 साल की था और पांच महीने की गर्भवती थी। गुजरात दंगों में उनकी तीन साल की बेटी भी मारी गई थी।

    Bilkis Bano Case: सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस बेला एम त्रिवेदी ने बिलकिस बानो केस की सुनवाई से खुद को किया अलग

    Supreme Court: शिंदे के साथ सत्ता विवाद मामले को 7 न्यायाधीशों की पीठ के पास भेजने की मांग करेगा उद्धव गुट