Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार वित्तीय समावेश का महत्वपूर्ण इंजन, हर तीसरा युवा शेयर बाजार में कर रहा निवेश

    सेबी के चेयरमैन तुहीन कांत पांडे ने कहा है कि वित्तीय समावेश के लिए बाजार पूंजी महत्वपूर्ण है। हर तीसरा युवा निवेशक प्रतिभूति बाजार में निवेश कर रहा है। पिछले दशक में बाजार से 93 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए। 13 करोड़ से अधिक खुदरा निवेशकों के साथ बाजार वित्तीय समावेश का महत्वपूर्ण इंजन बन गया है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Thu, 22 May 2025 08:59 PM (IST)
    Hero Image
    बाजार वित्तीय समावेश का महत्वपूर्ण इंजन। (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहीन कांत पांडे ने कहा है कि वित्तीय समावेश के लिए बाजार पूंजी महत्वपूर्ण ईंधन के रूप में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हर तीसरा युवा निवेशक प्रतिभूति बाजार में निवेश कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार देश में लंबे समय के निवेश को मजबूती देने के साथ इनोवेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में अपना अहम योगदान दे रहा है। बाजार से पिछले दशक में 93 लाख करोड़ रुपए जुटाए गए। 13 करोड़ से अधिक खुदरा निवेशकों के साथ बाजार वित्तीय समावेश का महत्वपूर्ण इंजन बन गया है।

    सेबी बाजार निवेशकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

    उन्होंने म्युचुअल फंड व बाजार से लिंक्ड अन्य निवेश का जिक्र करते हुए कहा कि इस प्रकार के निवेश में लगातार हो रही बढ़ोतरी भारतीय अर्थव्यवस्था में वैश्विक भरोसे को दर्शा रही है। औद्योगिक संगठन एसोचैम के एक कार्यक्रम में गुरुवार को पांडे ने कहा कि सेबी बाजार के विस्तार और निवेशकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस दिशा में पहल शुरू हो चुकी है।

    आईपीओ में किए जा रहे कई सुधार

    इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) को सूचीबद्ध करने की समय सीमा में सुधार से लेकर कई अन्य प्रकार के सुधार किए जा रहे हैं और जल्द ही लंबित सभी मामलों को निपटा लिया जाएगा। पांडे ने कहा कि सरकार वैश्विक स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और कारोबार को आसान बनाने की दिशा में भी लगातार काम चल रहा है। डिजिटल तरीके से हो रहे बदलाव और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उदय के साथ मजबूत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर से देश में तेज विकास हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: सुरक्षा और सुगम यात्रा के प्रतीक हैं अमृत भारत स्टेशन, दिखेगी क्षेत्रीय संस्कृति की झलक; अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार

    यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद भारत ने US में हायर की है लॉबी फर्म? MEA ने दिया सीधा जवाब; पढ़ें कैसे काम करती है ये कंपनियां