Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा और सुगम यात्रा के प्रतीक हैं अमृत भारत स्टेशन, दिखेगी क्षेत्रीय संस्कृति की झलक; अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 18 राज्यों के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इन स्टेशनों को क्षेत्रीय संस्कृति और स्थानीय महत्व को ध्यान में रखकर पुनर्विकसित किया गया है। पीएम मोदी ने बीकानेर को मुंबई से जोड़ने वाली एक नई ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Thu, 22 May 2025 08:41 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी ने बीकानेर में कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास। (फोटो- पीटीआई)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से देश के 18 राज्यों के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इन्हें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया गया है, जो सुरक्षा और सुगम यात्रा के प्रतीक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर के 13 सौ से ज्यादा स्टेशनों को नए रूप में तैयार किया जा रहा है, जिनमें क्षेत्रीय संस्कृति की झलक भी दिखेगी। ऐतिहासिक एवं धार्मिक नजरिए से भी स्थानीय महत्व को प्रमुखता से दर्शाया गया है। रेलवे स्टेशनों की अवसंरचना को विरासत, दिव्यांगजनों के लिए यात्री-केंद्रित सुविधाओं एवं यात्रा अनुभव बढ़ाने के लिहाज से विकसित किया गया है।

    पीएम मोदी ने दिखाई नई ट्रेन को हरी झंडी

    इस दौरान मोदी ने बीकानेर को मुंबई से जोड़ने वाली एक नई ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने भारत के बुनियादी ढांचे में परिवर्तन का श्रेय राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दिया और पिछले 11 वर्षों में सड़कों, हवाई अड्डों, रेलवे और स्टेशनों में हुई प्रगति की चर्चा की।

    बुनियादी ढांचे के विकास में हो रहा छह गुना अधिक निवेश

    पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब बुनियादी ढांचे के विकास में छह गुना अधिक निवेश कर रहा है। इस क्रम में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चिनाब ब्रिज, मुंबई में अटल सेतु और तमिलनाडु में पंबन ब्रिज, अरुणाचल में सेला सुरंग और असम में बोगीबील ब्रिज का उदाहरण दिया।

    70 मार्गों पर वंदे भारत ट्रेनें चल रहीं

    रेलवे नेटवर्क को आधुनिक बनाने के निरंतर प्रयासों पर जोर देते हुए मोदी ने देश की नई गति और प्रगति के प्रतीक के रूप में वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत रेलों के शुरुआत का उल्लेख किया। कहा कि अब लगभग 70 मार्गों पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। पिछले 11 वर्षों में 34 हजार किलोमीटर से अधिक नई रेलवे पटरियां बिछाई गईं। ब्रांड गेज लाइनों पर मानव रहित लेवल क्रॉसिंग समाप्त कर दी गई।

    देश के अन्य स्टेशनों पर हो रहा विकास का काम

    कार्गो परिवहन के लिए फ्रेट कोरिडोर बनाया जा रहा है। देश की पहली बुलेट ट्रेन पर काम तेजी से जारी है। राजस्थान में करणी माता मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए देशनोक रेलवे स्टेशन मंदिर वास्तुकला से प्रेरित है। बिहार के थावे स्टेशन में 52 शक्तिपीठों में एक मां थावेवाली का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न भित्तिचित्र एवं कलाकृतियां शामिल हैं। यहां मधुबनी पेंटिंग का भी चित्रण है।

    इसी तरह गुजरात में डाकोर स्टेशन रणछोड़ रायजी और तेलंगाना में बेगमपेट स्टेशन काकतीय साम्राज्य की वास्तुकला से प्रेरित है।

    यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान को नहीं मिलेगा सिंधु का पानी', पीएम मोदी की PAK को दो टूक; कहा- संकल्प को कोई नहीं डिगा सकता

    यह भी पढ़ें: PM Modi Rajasthan Visit: पाकिस्तान का एअरबेस ICU में पड़ा...', बीकानेर से पीएम मोदी ने पड़ोसी मुल्क को सुनाई खरी-खरी