Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Rajasthan Visit: पाकिस्तान का एअरबेस ICU में पड़ा...', बीकानेर से पीएम मोदी ने पड़ोसी मुल्क को सुनाई खरी-खरी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीकानेर के दौरे पर रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और करणी माता मंदिर पूजा अर्चना की। वहीं पीएम मोदी ने यहां से पाकिस्तान के सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि पवित्र सिंदूर को मिटाने का प्रयास करने वालों को धूल में मिला दिया गया है और जिन्होंने भारत का खून बहाया है उन्हें अब इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ी है।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Thu, 22 May 2025 03:46 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी ने बीकानेर से पाकिस्तान को दी सीधी चेतावनी। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    एएनआई, बीकानेर। PM Modi in Bikaner:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर के दौरे पर रहे। इस दौरान यहां पर उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। वहीं, पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर पूजा अर्चना भी की। इसके बाद पीएम मोदी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम ने पहली बार किसी जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दिया था। जनसभा में को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान और पाक द्वारा पोषित आतंकवाद पर करारा प्रहार किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने पाकिस्तान के जख्म को कुरेदा।

    'रहीम यार खान एअरबेस आईसीयू में'

    जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जब मैं दिल्ली से यहां आया तो बीकानेर के नल एयरपोर्ट पर उतरा। पाकिस्तान ने भी इसे निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे इस एअरबेस को नुकसान पहुंचाने में विफल रहे। सीमा के दूसरी तरफ रहीम यार खान एअरबेस है। यह आईसीयू में है। पता नहीं यह कब खुलेगा? भारत की सेना ने इस एअरबेस को नष्ट कर दिया है।

    दरअसल, पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हमलों के कारण हुए नुकसान के बारे में बात किया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 6 एअरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया था। वहीं , इस कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने चुरू में दिए अपने बयान को भी याद किया। पीएम मोदी ने इस दौरान राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं गिरने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।

    'सिंदूर को मिटाने वालों को धूल में मिला दिया गया'

    पीएम मोदी ने राजस्थान में कहा कि पवित्र सिंदूर को मिटाने का प्रयास करने वालों को धूल में मिला दिया गया है और जिन्होंने भारत का खून बहाया है, उन्हें अब इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग मानते थे कि भारत चुप रहेगा, वे अब छिप गए हैं, जबकि जो लोग अपने हथियारों के बारे में शेखी बघारते थे, वे अब मलबे के नीचे दबे पड़े हैं।

    'मोदी का खून गर्म है': प्रधानमंत्री

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान एक बात भूल गया है कि अब भारत माता का सेवक मोदी सिर ऊंचा करके खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा ही रहता है, लेकिन मोदी का खून गर्म है। अब मोदी की रगों में खून नहीं, बल्कि गरम सिंदूर बह रहा है। अब पाकिस्तान के साथ न तो व्यापार होगा और न ही बातचीत होगी। अगर बातचीत होगी तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बारे में होगी।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब भारत ने साफ कर दिया है पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। और यह कीमत पाकिस्तान की सेना चुकाएगी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी ये शोध प्रतिरोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है, ये ऑपरेशन सिंदूर है।

    उन्होंने कहा कि ये सिर्फ आंदोलन नहीं है ये सशक्त भारत का रौद्र रूप है। ये भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीने पर किया प्रहार है ये आतंकवाद के नुकीले दांतों को नष्ट करने की नीति और रणनीति है ये नया भारत है।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान अब तो तेरी खैर नहीं! ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद के खिलाफ 3 नए फॉर्मूले सेट

    यह भी पढ़ें: 'जहां भी होंगे आतंकी, हम घुसकर मारेंगे...', जयशंकर का पाक को संदेश- आतंकवाद को लेकर भारत की जीरो-टॉलरेंस नीति