Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'आपको अंदाजा है, आप क्‍या कह रहे हैं..', संसद में फिर धनखड़ और खरगे के बीच नोकझोंक; जानिए किस बयान पर मचा हंगामा

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 06:05 PM (IST)

    संसद के बजट सत्र के दौरान आज राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच नोकझोंक देखने को मिली। खरगे ने महाकुंभ हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि इसमें हजारों लोगों की मौत हुई। इस बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया। सभापति ने उनसे बयान वापसे लेने को कहा।

    Hero Image
    खरगे के बयान पर भड़के धनखड़; कहा- बयान वापस लें। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने 29 जनवरी को महाकुंभ में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सत्ता पक्ष की ओर से हंगामा शुरू हो गया। वहीं, खरगे के बयान पर सभापति जगदीप धनखड़ की नाराज हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महाकुंभ में हुए हादसे में हजारों लोग मारे गए। उनके इस बयान का सत्ता पक्ष की ओर विरोध किया गया। वहीं, सभापति जगदीप धनखड़ ने खरगे से बयान वापस लेने को कहा।

    महाकुंभ पर क्या बोले खरगे?

    बता दें कि राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में भाग लेते हुए, खरगे ने मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए "कुंभ में मारे गए हजारों लोग" वाक्यांश का इस्तेमाल किया। उनके बयान के बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा किया।

    इस बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने तुरंत कहा कि यह मेरा अनुमान है और अगर यह सही नहीं है तो आपको (सरकार को) बताना चाहिए कि सच क्या है। उन्होंने कहा कि वे सही होने के लिए तैयार हैं।

    खरगे ने कहा कि मैंने किसी को दोषी ठहराने के लिए 'हजारों' नहीं कहा। लेकिन कितने लोग मारे गए, कम से कम यह जानकारी तो दीजिए। अगर मैं गलत हूं तो मैं माफी मांगूंगा। उन्हें यह आंकड़े देने चाहिए कि कितने लोग मारे गए, कितने लापता हैं।

    महाकुंभ में हुई थी भगदड़

    जानकारी दें कि गत 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान भगदड़ मच गई थी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए।

    खरगे पर भड़के धनखड़

    राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि विपक्ष के नेता ने हजारों की संख्या में आंकड़ों का उपयोग करके एक परिदृश्य का संकेत दिया है। मैं उनसे अपील करता हूं कि इस सदन में जो भी बोला जाता है, उसका बहुत महत्व होता है। आपने कुछ ऐसा कहा है जिससे सभी स्तब्ध हैं।

    उन्होंने यह भी कहा कि यहां से जो संदेश जाता है, भले ही उसका खंडन हो, वह पूरी दुनिया में जाता है। क्या आप उस हद तक जा सकते हैं? मैं आपसे इस देश के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक के रूप में अपील करूंगा, अगर आप हजारों में आंकड़ा देते हैं तो मैं केवल आपकी अंतरात्मा से अपील कर सकता हूं। इसपर खरगे ने कहा कि उन्होंने किसी को दोषी ठहराने के लिए यह आंकड़ा नहीं बताया।

    खरगे के दावे को सभापति ने बताया दुखद

    गौरतलब है कि सभापति धनखड़ ने खरगे के इस दावे को बहुत दुखद क्षण बताया और उनसे अपना बयान वापस लेने को कहा। हालांकि, विपक्ष के नेता ने सरकार से सही आंकड़े देने पर जोर दिया और अपना भाषण जारी रखा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें आधुनिक भारतीय अर्थव्यवस्था का निर्माता बताया।

    यह भी पढ़ें: 'मेरी अमेरिका यात्रा को लेकर झूठ बोल रहे राहुल गांधी', कांग्रेस नेता के किस बयान पर भड़के जयशंकर?

    यह भी पढ़ें: PM का आइडिया अच्छा, लेकिन फेल; चीन और विदेश मंत्री को लेकर राहुल के बयान पर संसद में मचा बवाल