Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी अमेरिका यात्रा को लेकर झूठ बोल रहे राहुल गांधी', कांग्रेस नेता के किस बयान पर भड़के जयशंकर?

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 05:11 PM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से जुड़े राहुल गांधी के आरोपों पर अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मेरे अमेरिका दौरे को लेकर झूठ बोल रहे हैं। दरअसल राहुल ने आरोप लगाया था कि ट्रंप अपने शपथ ग्रहण का निमंत्रण पीएम मोदी को भेजें इसके लिए जयशंकर कई बार अमेरिका गए थे।

    Hero Image
    जयशंकर ने कहा कि राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण को लेकर ऐसा दावा किया कि सदन में हंगामा मच गया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर को लेकर गंभीर आरोप लगाए।

    वहीं अब इस पर विदेश मंत्री जयशंकर का बयान भी आ गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान राजनीति से प्रेरित है। जयशंकर ने कहा कि दिसंबर 2024 का अमेरिका दौरे के वक्त वह बाइडन प्रशासन के विदेश मंत्री और एनएसए से मिलने गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोले थे राहुल गांधी?

    दरअसल राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान दिए अपने संबोधन में कहा था कि विदेश मंत्री जयशंकर ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिलाने के लिए कई बार अमेरिका का दौरा किया।

    अगर हमारे पास प्रोडक्शन सिस्टम होता और हम इन टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे होते, तो अमेरिकी राष्ट्रपति खुद आकर यहां प्रधानमंत्री को निमंत्रण देते।

    - राहुल गांधी

    राहुल गांधी का इशारा डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण को लेकर था। राहुल ने कहा कि 'अगर अमेरिका की बात करें, तो अमेरिका के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण का निमंत्रण प्रधानमंत्री को दिलाने के लिए हम अपने विदेश मंत्री को नहीं भेजते। हम उन्हें 3-4 बार अमेरिका नहीं भेजते कि प्लीज हमारे प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजिए।'

    जयशंकर ने दिया जवाब

    एस जयशंकर ने कहा, 'विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 के मेरे अमेरिका दौरे के बारे में जानबूझकर झूठ बोला। मैं बाइडन प्रशासन के विदेश मंत्री और एनएसए से मिलने गया था। साथ ही हमारे महावाणिज्य दूत की एक सभा की अध्यक्षता भी की।'

    जयशंकर ने आगे कहा कि 'मेरे प्रवास के दौरान नामित एनएसए सदस्य ने भी मुझसे मुलाकात की। प्रधानमंत्री को निमंत्रण मिलने से जुड़ी कोई चर्चा नहीं हुई। ये सामान्य ज्ञान है कि पीएम ऐसे कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते। वास्तव में, भारत का प्रतिनिधित्व आम तौर पर विशेष दूतों द्वारा किया जाता है।'

    जयशंकर ने कहा कि राहुल गांधी के झूठ का उद्देश्य राजनीतिक हो सकता है। लेकिन विदेश में इससे भारत की छवि को नुकसान पहुंचता है।

    यह भी पढ़ें: 'मोदी को मिले बुलावा इसलिए ट्रंप के शपथ समारोह गए थे जयशंकर', राहुल गांधी के बयान पर संसद में हंगामा