Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM का आइडिया अच्छा, लेकिन फेल; चीन और विदेश मंत्री को लेकर राहुल के बयान पर संसद में मचा बवाल

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 05:00 PM (IST)

    Rahul Gandhi in Parliament संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इस बीच विपक्ष ने महाकुंभ मुद्दे पर भाजपा को घेरने की कोशिश की। भाजपा सांसदों के भाषण के बाद राहुल गांधी ने बोलना शुरू किया तो उन्होंने बजट पर सरकार को घेरा। राहुल ने इसी के साथ चीन और मेक इन इंडिया मुद्दे पर भी सरकार पर हमला बोला।

    Hero Image
    Rahul Gandhi in Parliament सरकार पर बरसे राहुल गांधी। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Rahul Gandhi in Parliament संसद में चल रहे बजट सत्र के दौरान आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इस बीच विपक्ष ने महाकुंभ मुद्दे पर भाजपा को घेरने की कोशिश की। भाजपा सांसदों के भाषण के बाद राहुल गांधी ने बोलना शुरू किया तो उन्होंने बजट पर सरकार को घेरा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेक इन इंडिया अच्छा, लेकिन पीएम की कोशिश फेल 

    राहुल ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं था। उन्होंने कहा कि इस भाषण में बेरोजगारी और युवाओं का कोई जिक्र नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की बात करते हैं, ये आइडिया भी अच्छा था और पीएम ने कोशिश भी की लेकिन सब कुछ फेल रहा। 

    राहुल बोले- मैन्यूफैक्चरिंग 60 साल के निचले स्तर पर

    राहुल ने आगे कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग 60 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। राहुल ने फोन दिखाते हुए कहा कि हम कहते हैं कि ये भारत में बन रहे हैं, लेकिन इसके पार्ट चीन से आते हैं और सिर्फ असेंबल होते हैं। उन्होंने कहा कि हमने केवल कंजम्पशन पर फोकस किया, जिससे असामनता बढ़ी है।

    राहुल के बयान पर जब संसद में मचा बवाल

    • भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि चीन के मामले पर सेना और सरकार के बयान अलग है। चीन हमारी सीमा में घुसा हुआ है। सेना प्रमुख ने कहा है कि चीन हमारी सीमा में घुसा हुआ है। पीएम मोदी सेना की बात नहीं मानते हैं। 
    • राहुल के इस बयान पर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई। किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी कोई ठोस सबूत पेश करें। 
    • राहुल ने आगे कहा हम अपने विदेश मंत्री को तीन बार अमेरिका भेज चुके हैं ताकि प्रधानमंत्री को न्यौता मिले। 

    महाराष्ट्र के चुनाव पर फिर उठाए सवाल

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से 5 महीने पहले 70 लाख वोटर्स जुड़ गए। महाराष्ट्र के शिरडी की 1 बिल्डिंग में 7000 लोगों के नाम जोड़े गए। वोटरों की लिस्ट में कुछ तो समस्या है। महराष्ट्र में 5 महीनों में लाखों वोटर जुड़ गए।