Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शातिर सोनम से सच उगलवाने के लिए पुलिस ने चली थी ये चाल, राज का नाम सुनते ही बता दी पूरी बात

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 08:30 AM (IST)

    Sonam Raghuvanshi Update इंदौर हनीमून हत्याकांड में पुलिस ने सोनम को सच बोलने पर मजबूर कर दिया। पुलिस को घटनास्थल से चाकू मिला और सोनम की कॉल डिटेल्स खंगालने पर शक गहराया। सीसीटीवी फुटेज में सोनम पति से छिपकर चैट करती दिखी। पुलिस ने राज कुशवाहा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। सोनम और राज ने कहानी बनाई थी कि शिलांग में लूटपाट में राजा की हत्या हुई।

    Hero Image
    सोनम रघुवंशी ने पुलिस के सामने कबुला सच।

    डिजिटल डेस्क, शिलांग (मेघालय)। इंदौर के हनीमून हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। मगर क्या आपने सोचा है कि पति की मौत के बाद 16 दिन तक लापता रहने वाली सोनम आखिर इतनी आसानी से पुलिस के सामने क्यों आ गई और उसने पुलिस के सामने सारा सच कैसे उगल दिया?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पीछे की वजह पुलिस की एक खास ट्रिक है, जिसने सोनम को सच कहने पर मजबूर कर दिया। आइए सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं कि आखिर 16 दिनों में पुलिस ने पूरी मर्डर मिस्ट्री कैसे सॉल्व कर ली?

    चाकू से कॉल डिटेल्स तक

    2 जून को राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद पुलिस को घटनास्थल से चाकू मिला। इस तरह का चाकू स्थानीय स्तर पर मिलना नामुमकिन था। इशारा साफ था कि राजा की हत्या के पीछे किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ है। इसी शक के आधार पर पुलिस ने राजा और उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी की कॉल डिटेल्स खंगालनी शुरू की।

    यह भी पढ़ें- Sonam Raghuvanshi: आज होगा राज और सोनम का आमना-सामना, रिमांड पर शिलांग लाए गए दोनों आरोपी; पूछताछ में खुलेंगे बड़े राज

    आरोपियों तक पहुंची पुलिस

    सोनम की कॉल डिटेल्स देखने के बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया। इसी बीच सीसीटीवी फुटेज सामने आई, जिनमें सोनम पति राजा से छिप पर फोन में किसी से चैट करती दिखी। पुलिस कॉल डिटेल्स और सोनम की चैट की मदद से राज कुशवाहा समेत सभी चार आरोपियों तक पहुंच गई।

    सोनम और राज का प्लान फेल

    8 जून की रात 11-12 बजे के करीब पुलिस ने राज कुशवाहा को गिरफ्तार किया। इसी दौरान सोनम वाराणसी से गाजीपुर आई। सोनम और राज का प्लान तो कुछ और ही था, लेकिन पुलिस की एक चाल ने दोनों के प्लान पर पानी फेर दिया।

    क्या था दोनों का प्लान?

    दरअसल सोनम और राज ने तय किया था कि सोनम घर वालों को कहानी सुनाएगी कि शिलांग में वो लूटपाट का शिकार हो गई है। लुटेरों ने उसके पति राजा को मार दिया और सोनम को गाजीपुर छोड़कर भाग गए। सोनम ने ढाबे वाले को भी यही कहानी सुनाई थी।

    पुलिस ने चली चाल

    हालांकि मेघालय पुलिस ने सोनम और राज की वीडियो कॉल पर बात करवाई। इससे सोनम को यकीन हो गया कि राज पुलिस की गिरफ्त में है। ऐसे में पुलिस ने सोनम से कहा कि राज ने हमें सब बता दिया है, अब तुम बताओ। इतना सुनते ही सोनम ने पुलिस के सामने सारा सच कबूल कर लिया।

    फोन पर हुई बहस

    सोनम पटना के फुलवारी शरीफ थाने में बैठी थी। शिलांग के डीएसपी विपुल दास ने तत्काल टीम को वीडियो काल लगाई। डीएसपी ने सोनम से बात की और कहा कि उन्हें वह फोन चाहिए, जो राज ने विशाल उर्फ विक्की को दिया था। डीएसपी ने यह भी कहा कि राज ने फोन गायब करने में तुम्हारा हाथ बताया है। सोनम मुकर गई और कहा कि राज झूठ बोल रहा है। डीएसपी ने वीडियो काल पर दोनों का सामना कराया। इसी दौरान भड़की सोनम ने बता दिया कि वह इंदौर में राज से मिली थी। इतना सुनते ही पुलिसकर्मी चौंके और सख्ती से पूछताछ करने लगे।

    25 मई को इंदौर आई थी सोनम

    सूत्रों के अनुसार, सोनम ने कहा कि राजा की हत्या के दो दिन बाद 25 मई को वह सिलीगुड़ी के रास्ते इंदौर आई थी। 27 मई तक देवास नाका क्षेत्र में रुकी, इस दौरान उसने राज से मुलाकात भी की और हनीमून से हत्या तक का पूरा घटनाक्रम साझा किया। राज ने कहा कि इंदौर सुरक्षित नहीं है। हत्याकांड की पूरे देश में चर्चा है। राज ने ही उसके लिए टैक्सी करवाई और गाजीपुर रवाना किया। हालांकि, उसके बाद से गाजीपुर पहुंचने तक सोनम कहां-कहां गई, यह सामने आना बाकी है।

    यह भी पढ़ें- Sonam Raghuvanshi: 'जल्दी मारो, मैं थक गई हूं', राज से ज्यादा उतावली थी सोनम; बेवफा पत्नी के एक इशारे पर किसने किया राजा पर पहला वार?