Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonam Raghuvanshi: 'जल्दी मारो, मैं थक गई हूं', राज से ज्यादा उतावली थी सोनम; बेवफा पत्नी के एक इशारे पर किसने किया राजा पर पहला वार?

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 06:56 AM (IST)

    Sonam Raghuvanshi Latest News राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे हनीमून पर मेघालय (Meghalya Couple Missing) आए थे। वे 23 मई को नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद ही गायब हो गए थे। यह जगह उस जगह से 20 किलोमीटर दूर है जहां उनका शव (Raja Raghuvanshi Murder) मिला था।

    Hero Image
    राजा रघुवंशी हत्याकांड में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे (Photo Jagran Graphics)

    जेएनएन, इंदौर। राजा हत्या कांड में जोड़ पांच लाख मोबाइल नंबरों में छुपा था 'राज', शिलांग पुलिस के विशेष जांच दल (एसआइटी) ने बारीकी से पड़ताल की। पुलिस ने शोहरा हिल्स क्षेत्र से पीएसटीएन डेटा एकत्र किया। पुलिस को करीब पांच लाख नंबर मिले। एक सिमकार्ड इंदौर का निकला। वह 16 मई को एक्टिव हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम और राजा जहां-जहां गए, संदिग्ध नंबर भी साथ-साथ चला। राजा की हत्या के बाद वह नंबर बंद हो गया। 24 मई को वो संदिग्ध फोन बिहार में चालू हुआ और वापस बंद हो गया। शिलांग पुलिस की जांच उस नंबर पर आकर ठहर गई।

    सोनम का षड्यंत्र

    सोनम की कॉल डिटेल निकाली तो राज से सैकड़ों बार बात होने की पुष्टि हो गई। एसआइटी ने राज के नंबर की सीडीआर निकाली तो विशाल, आनंद और आकाश के नंबर मिले, जिन्हें षड्यंत्र के तहत 20 मई को बंद करवा दिए गए थे। हत्या के बाद तीनों के नंबर चालू भी हो गए।

    सोनम झल्लाने लगी

    राजा को मारने के लिए राज से ज्यादा सोनम उतावली हो रही थी। वह फोटोग्राफी के बहाने राजा के पास आकर विशाल को इशारा करती थी। मौका न मिलने पर विशाल वार नहीं कर पाया तो उन पर झल्लाने लगी। एक बार तो विशाल ने हत्या का इरादा बदल दिया था। तब सोनम ने कहा था कि इसको मार डालो। मैं थक चुकी हूं।

    राजा पर पहला वार

    बार-बार दबाव डालने पर विशाल ने पहला वार राजा की गर्दन पर पीछे से किया। दूसरा वार आनंद ने किया। फिर चारों ने मिलकर उसे खाई में फेंक दिया। सोनम ने आरोपितों को 15 हजार भी दिए थे और एटीएम कार्ड तोड़कर फेंक दिया था।

    विधवा होकर राज से शादी करती सोनम

    सोनम ने पूछताछ में बताया कि राज से वह प्रेम करने लगी थी। उसकी देखभाल भी करती थी। राज उसके यहां नौकरी करता था। उसकी 15 हजार रुपये तनख्वाह थी। सोनम उसकी आर्थिक मदद करती थी। राजा से शादी कर खुश नहीं थी।

    भर आई सोनम की आंखें

    शादी में राज उसे देखकर रोने लगा तो उसकी भी आंखें भर आई। सोनम ने तय किया कि राजा की हत्या के बाद वह विधवा होगी और राज से शादी कर लेगी। समाज और स्वजन भी विरोध नहीं करेंगे।

    यह भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी का चौंकाने वाला खुलासा: राजा की हत्या के दो दिन बाद किया था ये काम, प्रेमी राज से भी हो गई थी लड़ाई और फिर...