सोनम रघुवंशी का चौंकाने वाला खुलासा: राजा की हत्या के दो दिन बाद किया था ये काम, प्रेमी राज से भी हो गई थी लड़ाई और फिर...
Raja Raghuwanshi Murder Case इंदौर में ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि हत्या के बाद वह ट्रेन से इंदौर आई देवासनाका में रुकी और राज से मिली। पुलिस पूछताछ में सोनम और राज के बीच तकरार हुई जिससे पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली। सोनम ने बताया कि राज ने उसे गाजीपुर रवाना किया था।

जेएनएन,इंदौर। ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी ने चौकाने वाला खुलासा किया था। ईस्ट खासी हिल्स में राजा की हत्या करने के बाद वह ट्रेन से इंदौर भी आई थी। सोनम देवासनाका क्षेत्र में किराये के रूम में रुकी और राज से मुलाकातें भी हुई।
दो दिन बाद राज ने किराये की कार से सोनम को गाजीपुर रवाना किया। कुशवाह नगर (बाणगंगा) निवासी 25 वर्षीय सोनम शिलांग पुलिस की कस्टडी में आते ही सच उगलने लगी है।
सोनम और राज की लड़ाई में पुलिस को मिले अहम सुराग
मंगलवार को पूछताछ के दौरान सोनम और प्रेमी में तकरार हो गई। दोनों की लड़ाई में पुलिस को ऐसी जानकारी हाथ लगी जिसका उन्हें दो दिन से इंतजार था। दरअसल ईस्ट खासी हिल्स (शिलांग) पुलिस हत्या के एक आरोपित विशाल उर्फ विक्की को मोबाइल जब्त करने के लिए उसके घर (नंदबाग) ले गई थी।
घंटों की तलाशी के बाद भी मोबाइल न मिलने से बिफरे पुलिसकर्मियों ने विक्की और राज की पिटाई कर दी।राज ने रोते हुए कहा कि फोन सोनम के पास होगा।उस वक्त सोनम पटना के फुलवारी शरीफ थाने में बैठी थी।डीएसपी विपुल दास (शिलांग) ने तत्काल अपनी टीम को वीडियो कॉल लगा दिया। डीएसपी ने सोनम से बात की और कहा कि उन्हें वो फोन चाहिए जो राज ने विक्की को दिया था। डीएसपी ने यह भी कहा, राज ने फोन गायब करने तुम्हारा हाथ बताया।
हत्या के बाद इंदौर में किराए के कमरे में मिली
सोनम मुकुर गई और कहा कि राज झूठ बोल रहा है। डीएसपी ने वीडियो कॉल पर ही दोनों का सामना करवा दिया। सोनम भड़क गई और बात ही बात में बता दिया कि वह इंदौर में मिली थी। इतना सुनते ही पुलिसकर्मी चौके और सख्ती से पूछताछ करने लगे। सोनम ने कहा राजा की हत्या के दो दिन बाद यानी 25 जून को ट्रेन से सिलीगुड़ी के रास्ते इंदौर आई थी। 27 जून तक देवासनाका क्षेत्र में किराये के रूम में रुकी थी। इस दौरान उसने राज से मुलाकात भी की।
हनीमून से लेकर हत्या करने तक का पूरा घटनाक्रम साझा किया। राज ने कहा कि इंदौर सुरक्षित नहीं है। राजा हत्याकांड की पूरे देश में चर्चा हो रही है। राज ने ही उसके लिए टैक्सी की और गाजीपुर रवाना कर दिया। शिलांग के एसपी विवेक सिम ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि हम सोनम के बयानों की तस्दीक करवा रहे है। कोर्ट में पेश कर उसका पुलिस रिमांड मांगा जाएगा। फरारी में मदद करने और रुकवाने वालों को भी पकड़ा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।