Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा हत्याकांड से अब उठेगा पर्दा, पुलिस को मिला ये अहम सबूत; कौन है किलर... सोनम या कोई और?

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Tue, 10 Jun 2025 09:31 PM (IST)

    Sonam Raghuvanshi Remand इंदौर क्राइम ब्रांच और शिलांग पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी विशाल सिंह चौहान के घर की तलाशी ली। पुलिस को वारदात के दिन पहने गए कपड़े मिले हैं। आरोपी आनंद कुर्मी के मकान मालिक को यकीन नहीं हो रहा कि वह ऐसा कर सकता है। पुलिस चारों आरोपियों को शिलांग ले जाएगी। मेघालय पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को पटना से गिरफ्तार किया था।

    Hero Image
    पुलिस राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपियों के घर सबूत तलाश रही है।

    एएनआई, इंदौर। शिलांग पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर मंगलवार को राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder) के चार आरोपियों में से एक के घर की तलाशी ली। तलाशी इंदौर में आरोपी विशाल सिंह चौहान के घर पर की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी (इंदौर क्राइम ब्रांच) पूनमचंद यादव ने बताया, "हमें वो कपड़े मिले हैं, जो विशाल ने शिलांग में उस दिन पहने थे, जब वारदात हुई। उन्होंने कबूल किया है कि उन्होंने हत्या की। हम उनका मोबाइल तलाश रहे हैं।"

    आनंद कुर्मी के मकान मालिक को नहीं हो रहा यकीन

    आरोपी आनंद कुर्मी के मकान मालिक ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की और कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि आनंद ऐसा काम कर सकता है। मकान मालकिन विमला पटेल ने कहा, "आनंद कुर्मी पिछले 4-5 साल से यहां रह रहा था। वो मजदूरी करता था। वो ऐसा इंसान नहीं लगता था, जो इस तरह का काम करे। वो बीना का रहने वाला है। पुलिस कल यहां आई थी। उसे गए हुए 20-25 दिन हो गए हैं। उसने कहा था कि वो घूमने करने जा रहा है।"

    इससे पहले आज, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, राज सिंह कुशवाहा और आनंद शामिल हैं।

    चारों आरोपी शिलांग ले जाए जाएंगे

    डीसीपी दंडोतिया ने एएनआई को बताया, "सभी चार आरोपी इस वक्त इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में हैं। शिलांग पुलिस ने उनसे पूछताछ की। तीन आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड कल लिया गया था। आज चौथा आरोपी भी पकड़ा गया है। शिलांग पुलिस आज ट्रांजिट रिमांड के बाद चारों को अपने साथ ले जाएगी।"

    मेघालय पुलिस ने पहले मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी को बिहार के पटना में फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन लाया था, जब उन्हें तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड मिला।

    हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या

    जानकारी के मुताबिक, राजा रघुवंशी की हत्या मेघालय में हनीमून ट्रिप के दौरान कथित तौर पर सुपारी देकर करवाई गई थी, जिसमें उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का नाम सामने आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोनम को वाराणसी-गाजीपुर मुख्य सड़क पर एक ढाबे के पास पाया गया था। बाद में, यूपी पुलिस ने उन्हें गाजीपुर के सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा।

    मेघालय पुलिस के आने के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम, दोनों इंदौर, मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। वो मेघालय में हनीमून के लिए गए थे, जहां राजा लापता हो गए और बाद में उनकी लाश बरामद हुई।

    यह भी पढ़ें: Sonam Killed Raja Raghuvanshi: इंदौर टू शिलांग… दिखावा था हनीमून, करना था पति का खून... सोनम कैसे हुई बेवफा?