Sonam Raghuvanshi: आज होगा राज और सोनम का आमना-सामना, रिमांड पर शिलांग लाए गए दोनों आरोपी; पूछताछ में खुलेंगे बड़े राज
मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को लेकर रात करीब डेढ़ बजे शिलांग सदर पुलिस स्टेशन पहुंची। इसके बाद सोनम को मेडिकल जांच के लिए गणेश दास अस्पताल लाया गया। वहीं पुलिस सोनम को वारदात वाली जगह पर लेकर जाएगी जहां पुलिस सीन रीक्रिएशन करेगी। बुधवार सुबह तक राज और सोनम समेत सभी आरोपित शिलांग पहुंच जाएंगे। आरोपितों को घटना स्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएशन भी करवाया जाएगा।

एएनआई, शिलांग। विवाह जैसे पवित्र रिश्ते और विश्वास को तार-तार कर पति राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपित सोनम रघुवंशी को पुलिस ट्रांजिट रिमांड के लिए शिलांग ले आई है। यहां सोनम से पूछताछ की जाएगी।
सोनम का रात में ही कराया मेडिकल
मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को लेकर रात करीब डेढ़ बजे शिलांग सदर पुलिस स्टेशन पहुंची। इसके बाद सोनम को मेडिकल जांच के लिए गणेश दास अस्पताल लाया गया। वहीं, पुलिस सोनम को वारदात वाली जगह पर लेकर जाएगी जहां पुलिस सीन रीक्रिएशन करेगी।
#WATCH | Raja Raghuvanshi murder case | Shillong | Sonam Raghuvanshi brought to Ganesh Das Hospital for medical examination.
— ANI (@ANI) June 10, 2025
(Visuals of her being taken out of the hospital) pic.twitter.com/oAdAp6y2fz
आज होगा सामना राज-सोनम का सामना
बुधवार सुबह तक राज और सोनम समेत सभी आरोपित शिलांग पहुंच जाएंगे। बुधवार को स्थानीय कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपितों से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। आरोपितों को घटना स्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएशन भी करवाया जाएगा।
राज की मौत के बाद इंदौर में प्रेमी राज कुशवाहा से भी मिली सोनम
राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपित सोनम रघुवंशी से पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। शिलांग में घटना को अंजाम देने के बाद वह ट्रेन से इंदौर लौटी और देवास नाका क्षेत्र में किराये के कमरे में ठहर गई। वहीं वह प्रेमी राज कुशवाहा से भी मिली। दो दिन बाद राज ने किराये की कार से सोनम को गाजीपुर के लिए रवाना किया।
पुलिस हिरासत में घटना से जुड़े राज उगलने लगी सोनम
25 वर्षीय सोनम शिलांग पुलिस की हिरासत में आते ही घटना से जुड़े राज उगलने लगी है। मंगलवार को पुलिस पूछताछ के दौरान सोनम और प्रेमी राज में तकरार हो गई। इसी दौरान पुलिस को ऐसी जानकारी हाथ लगी, जिसका उन्हें दो दिन से इंतजार था।
पुलिसकर्मियों ने विक्की और राज की पिटाई कर दी
दरअसल, शिलांग की ईस्ट खासी हिल्स थाना पुलिस हत्या के एक आरोपित विशाल उर्फ विक्की को उसका मोबाइल फोन जब्त करने के लिए उसके इंदौर में नंदबाग स्थित घर ले गई। घंटों तलाशी के बाद भी फोन न मिलने से बिफरे पुलिसकर्मियों ने विक्की और राज की पिटाई कर दी।
राज ने रोते हुए कहा कि फोन सोनम के पास होगा। उस वक्त सोनम पटना के फुलवारी शरीफ थाने में बैठी थी। शिलांग के डीएसपी विपुल दास ने तत्काल टीम को वीडियो कॉल लगाई। डीएसपी ने सोनम से बात की और कहा कि उन्हें वह फोन चाहिए, जो राज ने विशाल उर्फ विक्की को दिया था।
डीएसपी ने वीडियो कॉल पर राज और सोनम का सामना कराया
डीएसपी ने यह भी कहा कि राज ने फोन गायब करने में तुम्हारा हाथ बताया है। सोनम मुकर गई और कहा कि राज झूठ बोल रहा है। डीएसपी ने वीडियो कॉल पर दोनों का सामना कराया। इसी दौरान भड़की सोनम ने बता दिया कि वह इंदौर में राज से मिली थी। इतना सुनते ही पुलिसकर्मी चौंके और सख्ती से पूछताछ करने लगे।
सूत्रों के अनुसार, सोनम ने कहा कि राजा की हत्या के दो दिन बाद 25 मई को वह सिलीगुड़ी के रास्ते इंदौर आई थी। 27 मई तक देवास नाका क्षेत्र में रुकी, इस दौरान उसने राज से मुलाकात भी की और हनीमून से हत्या तक का पूरा घटनाक्रम साझा किया।
राज ने सोनम को टैक्सी करके भेजा गाजीपुर
राज ने कहा कि इंदौर सुरक्षित नहीं है। हत्याकांड की पूरे देश में चर्चा है। राज ने ही उसके लिए टैक्सी करवाई और गाजीपुर रवाना किया। हालांकि, उसके बाद से गाजीपुर पहुंचने तक सोनम कहां-कहां गई, यह सामने आना बाकी है। शिलांग के एसपी विवेक सिम ने कहा कि हम सोनम के बयान की तस्दीक करवा रहे हैं। फरारी में उसकी मदद करने और रुकवाने वालों को भी पकड़ा जाएगा।
शिलांग में हनीमून पर कर दी थी राजा की हत्या
बता दें कि आरोप है कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या शिलांग में हनीमून पर जाने के दौरान उसकी पत्नी सोनम द्वारा प्रेमी राज कुशवाहा की मदद से सुपारी देकर तीन आरोपितों से कराई गई। सोनम-राजा का विवाह 11 मई को हुआ। दोनों 20 मई को शिलांग पहुंचे। 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई। इसके बाद से सोनम लापता थी। सोमवार को वह गाजीपुर में मिली तो साजिश का राजफाश हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।