Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम हांफ क्यों रही हो...', सास के सवाल पर क्या बोली सोनम? आखिरी फोन कॉल से उठे कई सवाल

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 02:44 PM (IST)

    Sonam Raghuvanshi Last Phone Call इंदौर में राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री में नया मोड़ आया है। सोनम की गिरफ्तारी के बाद उसकी सास के साथ हुई आखिरी फोन कॉल सामने आई है। कॉल में सोनम ने सास से कहा कि वह व्रत रख रही है और ट्रेकिंग कर रही है जबकि होमस्टे वालों ने बताया कि उसने पेट भरकर खाना खाया था।

    Hero Image
    सोनम रघुवंशी की सास से फोन कॉल पर हुई आखिरी बातचीत का खुलासा। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, इंदौर (मध्य प्रदेश)। राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री अभी भी पूरी तरह से नहीं सुलझी है। सोनम की गिरफ्तारी के बाद मामले में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोनम की एक फोन कॉल भी सामने आ गई है, जिसमें उसने अपनी सास से आखिरी बार बातचीत की थी। सोनम की इस कॉल से पुलिस को कई बड़े सबूत मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को सोनम की ससुरालवालों से आखिरी बार बात हुई थी। इस दौरान सोनम की सास बेटे राजा रघुवंशी से बात करना चाहती थी, लेकिन सोनम ने उनकी बात राजा से नहीं करवाई। यह पूरी बातचीत बेशक नॉर्मल लग सकती है, मगर वास्तव में इसमें सोनम के खिलाफ कई सबूत हैं, जो सवाल खड़े करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Video: 'मेरा बेटा सोनम को बहन कहता था, उसे फंसाया गया'; राज कुशवाहा की मां ने और क्या-क्या कहा?

    राजा का फोन हुआ बंद

    दरअसल 23 मई को राजा की मां उमा रघुवंशी बेटे को फोन मिला रहीं थीं, लेकिन राजा का फोन स्विच ऑफ (बंद) आ रहा था। तभी उमा ने सोनम को फोन किया। सोनम ने सास को बताया कि वो सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, ऊपर पहुंचकर फोन करेंगे।

    मेरा व्रत है: सोनम

    सोनम से बातचीत के दौरान सास उमा ने कहा, "मैं खाना बना रही थी तो मुझे याद आया कि आज तुम्हारा व्रत होगा। क्या तुमने व्रत रखा है?" इसके जवाब में सोनम कहती है,

    हां मां मैंने व्रत रखा है। मैंने इनसे पहले ही कह दिया था कि घूमने के चक्कर में मैं व्रत नहीं तोड़ूंगी।

    तभी सोनम की सास ने कहा कि कुछ व्रत वाली चीज दिखे को खा लेना। इसपर सोनम कहती है, "हम ट्रेकिंग कर रहे हैं और यहां जंगल में खाने के लिए कुछ भी नहीं है।"

    फोन पर हांफ रही थी सोनम

    सोनम से बातचीत के दौरान उमा ने नोटिस किया कि वो हांफ रही थी। ऐसे में जब उमा ने सोनम से पूछा कि हांफ क्यों रही हो? तो सोनम ने कहा, "ट्रेक बहुत मुश्किल है। आसपास बहुत घने जंगल हैं।" सोनम की मां ने कहा, "तो फिर तुम लोग वहां क्यों गए?" सोनम ने सास से कहा,

    मैंने तो राजा को मना किया था, लेकिन उसे झरना देखना था। काफी थकाने वाली जगह थी। हमें ठीक से खाना तक नहीं मिला।

    सवालों के घेरे में सोनम की बातचीत

    सोनम और उसकी सास की बातचीत मेघालय पुलिस के अब तक के खुलासे में बिल्कुल फिट बैठ रही है। इसे लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। मसलन अगर राजा उस वक्त सोनम के साथ था तो उसने बार-बार पूछने पर भी राजा की बात सास से क्यों नहीं करवाई? सोनम ने सास से झूठ क्यों बोला कि उसने व्रत रखा है? होमस्टे वालों ने खुलासा किया कि सोनम ने पेट भरकर खाना खाया था और इस वक्त राजा उसके साथ मौजूद नहीं था?

    यह भी पढ़ें- सोनम के ब्वॉयफ्रेंड राज से क्या था तीनों सुपारी किलर्स का कनेक्शन; कैसे पहुंचे शिलांग? इनसाइड स्टोरी

    comedy show banner
    comedy show banner