सोनम के ब्वॉयफ्रेंड राज से क्या था तीनों सुपारी किलर्स का कनेक्शन; कैसे पहुंचे शिलांग? इनसाइड स्टोरी
Raja Raghuvanshi Murder Case इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम की बेवफाई और सुपारी किलर्स का मामला सामने आया। सोनम ने पति को मारने के लिए तीन सुपारी किलर्स हायर किए जो उसके प्रेमी राज कुशवाहा के दोस्त निकले। पुलिस ने सोनम राज और तीनों सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। सुपारी किलर्स की पहचान आनंद कुर्मी आकाश राजपूत और विशाल सिंह चौहान के रूप में हुई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर के राजा रघुवंशी का मर्डर केस पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। सोनम की बेवफाई ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। सोनम ने राजा को मारने के लिए 3 सुपारी किलर्स भी हायर किए थे। इस कहानी में ट्विस्ट तब आया जब पता चला कि तीनों सुपारी किलर्स सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा के दोस्त थे।
पुलिस ने सोनम कुशवाहा समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम और राज कुशवाहा की लव स्टोरी अब सभी के सामने आ गई है। आइए आज हम आपको तीनों सुपारी किलर्स के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें- '20 लाख रुपये दूंगी, मारना तो पड़ेगा...',सोनम रघुवंशी पर सुपारी किलर्स का बड़ा खुलासा; ऑनलाइन मंगवाई थी कुल्हाड़ी
कौन हैं तीनों सुपारी किलर्स?
सुपारी किलर्स की पहचान आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल सिंह चौहान के रूप में हुई है। तीनों मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं। हालांकि, 23 वर्षीय आनंद को पुलिस ने मध्य प्रदेश के बीना, 19 साल के आकाश राजपूत को यूपी के ललितपुर और 22 वर्षीय विशाल सिंह चौहान को एमपी के इंदौर से गिरफ्तार किया गया है।
आनंद कुर्मी(23) को पुलिस ने एमपी के बीना से किया गिरफ्तार।
सोनम के साथ ही मेघालय गए तीनों आरोपी
अधिकारियों के अनुसार, 16 मई को राज अपने बचपन के दोस्तों से मिला और राजा रघुवंशी का पूरा मर्डर प्लान किया। राजा ने अपने दोस्तों को पैसों का लालच दिया और 20 मई को मेघालय के लिए रवाना कर दिया।
आकाश राजपूत (19) को पुलिस ने यूपी के ललितपुर से किया गिरफ्तार।
सभी के संपर्क में था राज कुशवाहा
राज कुशवाहा खुद मेघालय नहीं गया। हालांकि मेघालय पुलिस के अनुसार राज लगातार सोनम समेत तीनों आरोपियों के संपर्क में था। राजा को मारने की पूरी साजिश उसी ने रची थी। प्लानिंग के अनुसार, सोनम अपने पति राजा रघुवंशी को सुनसान जगह पर ले गई, जहां तीनों ने उसपर हमला बोल दिया।
विशाल सिंह चौहान (22) को पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से किया गिरफ्तार।
वारदात के बाद ट्रेन से लौटे आरोपी
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी ट्रेन से इंदौर वापस लौट आए। वहीं सोनम मेघालय से बस से बनारस आई और फिर बनारस से उसने गाजीपुर के लिए बस पकड़ी। 2 जून को राजा की लाश मेघालय की पहाड़ियों में मिली और 9 जून को सोनम ने दबाव में आकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।