Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हिम्मत है तो बिलकिस बानो और मणिपुर में परेड़ कराई गई महिलाओं से राखी बंधवाओ' उद्धव ठाकरे ने BJP को दी चुनौती

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 09:43 AM (IST)

    बीजेपी पर पटलवार करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें मणिपुर में भी बहनों से राखी बंधवानी चाहिए। ...मणिपुर की बहनों के बारे में भी सोचें और उनसे राखी बंधवाएं। बिलकिस बानो से राखी बंधवाओ ऐसा रक्षा बंधन मनाओ। जब बिलकिस बानो के साथ दुष्कर्म हुआ तब वह गर्भवती थी। गुजरात सरकार ने मामले के सभी दोषियों को रिहा कर दिया।

    Hero Image
    शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

    महाराष्ट्र, ऑनलाइन डेस्क। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी के एनडीए सांसदों को मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाने को कहने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए, उद्धव ठाकरे ने कहा, "अगर आपमें हिम्मत है, तो बिलकिस बानो से राखी बंधवाईए।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में पार्टी और संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, "मैं आपको बताना चाहता हूं कि एनडीए की बैठक में क्या हुआ, एनडीए के सांसदों को पीएम मोदी ने क्या बताया। उन्होंने कहा, इस बार मुस्लिम महिलाओं के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मनाएं, मुस्लिम महिलाओं को राखी बांधने दें।

    मणिपुर की बहनों से राखी बंधवाएं

    पीएम मोदी और बीजेपी पर तंज कसते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें मणिपुर में भी बहनों से राखी बंधवानी चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा, "...मणिपुर की बहनों के बारे में भी सोचें और उनसे राखी बंधवाएं।" "बिलकिस बानो से राखी बंधवाओ, ऐसा रक्षा बंधन मनाओ। जब बिलकिस बानो के साथ दुष्कर्म हुआ तब वह गर्भवती थी। गुजरात सरकार ने मामले के सभी दोषियों को रिहा कर दिया। अगर हिम्मत है तो बिलकिस बानो से राखी बंधवाओ।"

    INDIA को लेकर पीएम मोदी पर पटलवार

    उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के INDIA विपक्षी गठबंधन का मजाक उड़ाने पर कहा कि इंडिया गठबंधन में वे पार्टियां शामिल हैं जो लोकतंत्र और स्वतंत्रता का गला घोंटने वालों का विरोध करती हैं। उन्होंने पूछा "जब पीएम मोदी विदेश में विदेशी नेताओं से मिलते हैं तो हमें गर्व महसूस होता है। क्या आप उनसे भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मिलते हैं या इंडियन मुजाहिदीन के प्रधान सेवक के रूप में?"

    पीएम मोदी की विपक्षी गठबंधन INDIA की आलोचना करते हुए इसे ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों से पुकारा था कि यह गठबंधन केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

    बीजेपी इतिहास मिटा रही है- ठाकरे

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ने बीजेपी पर हमला करते हुए आगे कहा कि अब वे (बीजेपी) बिना वजह इतिहास मिटा रहे हैं। इससे क्या हासिल होगा? इससे कुछ हासिल नहीं होगा। राज्य में छत्रपति शिवराय का हिंदवी स्वराज हमारे सामने एक आदर्श है। जो हिंदवी स्वराज पर हमला करने आए, उनकी महाराष्ट्र ने कब्रें बनाई हैं। मित्र के रूप में हमने हाथ आगे बढ़ाया। उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे खंजर घोंपनेवाले होंगे तो हमें भी लड़ाई लड़नी होगी।