ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से पहले थरूर ने लिया चौंकाने वाला फैसला, अब कौन बनेगा विपक्ष की आवाज?
आज संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ी बहस होने वाली है जिसमें विपक्ष सरकार से सवाल पूछेगा। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने खुद को इस बहस से अलग कर लिया है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने यह ऑपरेशन शुरू किया था। विपक्ष की ओर से राहुल गांधी समेत कई नेता बहस में शामिल होंगे।

आईएएनएस, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज संसद में बड़ी बहस छिड़ने वाली है। विपक्ष के कई सांसद ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से सवाल पूछने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने खुद को इस बहस से अलग कर लिया है। आरोप-प्रत्यारोप के इस सिलसिले में शशि थरूर शामिल नहीं होंगे।
संसद के मानसून सत्र में आज पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की लंबी बहस चलेगी। इसे लेकर सियासी गलियारों में पहले से ही गर्मागर्मी का माहौल है। वहीं, अब सवाल पूछने वालों की फेहरिस्त में शशि थरूर की गैरमौजूदगी पर सवाल उठने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- Parliament Monsoon Session LIVE: हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही फिर स्थगित, ऑपरेशन सिंदूर पर होनी थी चर्चा
प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे थरूर
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस दौरान न सिर्फ पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया था बल्कि पाक सेना पर पलटवार करते हुए कई एअरबेस पर भी मिसाइलें दागी गईं थीं। इस ऑपरेशन के बाद भारत सरकार ने प्रतिनिधिमंडल बनाया था और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी इसका हिस्सा थे।
थरूर ने ठुकराया विपक्ष का ऑफर
सूत्रों के अनुसार, विपक्ष ने शशि थरूर को भी इस बहस में शामिल होने का निमंत्रण दिया था, लेकिन उन्होंने बिना कोई कारण बताए बहस का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।
#WATCH | Delhi | Lok Sabha to discuss Operation Sindoor today, Congress MP Shashi Tharoor says, "Maunvrat, maunvrat..." pic.twitter.com/YVOwS7jpk5
— ANI (@ANI) July 28, 2025
बहस में कौन-कौन होगा शामिल
बता दें कि विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, गौरव गोगोई, प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, परिणीति शिंदे, शफी परमबिल, मनिचकम टैगोर और राजा बराड़ इस बहस में शामिल होंगे। वहीं, सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत करेंगे। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस.जयशंकर समेत अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।