Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    P Chidambaram on Pahalgam: बयान पर हुआ बवाल तो सफाई देने लगे चिदंबरम, पहलगाम हमले पर की थी विवादित टिप्पणी

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 12:17 PM (IST)

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पहलगाम आतंकी हमले पर दिए बयान के कारण बीजेपी के निशाने पर हैं। एक साक्षात्कार में चिदंबरम ने आतंकवादियों की पहचान और उनके मूल स्थान पर सवाल उठाए थे जिससे राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया। अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए चिदंबरम ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    बयान पर हुआ बवाल तो सफाई देने लगे चिदंबरम। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दिए अपने बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम बीजेपी के निशाने पर आ गए। दरअसल, एक साक्षात्कार के दौरान चिदंबरम ने पहलगाम हमले पर बात की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने कहा था कि क्या उन्होंने आतंकवादियों की पहचान की है? वे कहां से आए थे? चिदंबरम की इस टिप्पणी पर सियासी भूचाल खड़ा हो गया। अब चिदंबरम ने अपनी टिप्पणी पर सफाई दी है।

    सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

    इस बीच पी चिदंबरम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ट्रोल विभिन्न प्रकार के होते हैं और गलत सूचना फैलाने के लिए विभिन्न उपकरणों का उपयोग करते हैं। सबसे खराब प्रकार वह ट्रोल है जो पूरे रिकॉर्ड किए गए साक्षात्कार को दबा देता है, दो वाक्य लेता है, कुछ शब्दों को म्यूट कर देता है और वक्ता को काले रंग में रंग देता है।

    चिदंबरम के किस बयान पर मचा घमासान?

    गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि सरकार आतंकी हमले के बाद एनआईए द्वारा किए गए काम का खुलासा करने को तैयार नहीं है। इसके अलावा कहा था कि क्या उन्होंने आतंकवादियों की पहचान की है? वे कहां से आए थे? मेरा मतलब है, जहां तक हम जानते हैं, वे स्थानीय आतंकवादी हो सकते हैं। आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है।