'भारत पर हमले के लिए ये अच्छा मौका', आसिम मुनीर से निकला शमा परवीन का कनेक्शन; गुजरात ATS भी हैरान
गुजरात एटीएस ने अल-कायदा के ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था जिसमें शमा परवीन भी शामिल है। जांच में शमा परवीन का आसिम मुनीर से कनेक्शन सामने आया है। शमा भारत के खिलाफ जहर उगल रही थी और पाकिस्तान से भारत पर आक्रमण करने की अपील कर रही थी।

पीटीआई, अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने पिछले दिनों अल-कायदा के आनलाइन टेरर माड्यूल का भंडाभोड़ करते हुए पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें बेंगलुरु से पकड़ी गई अल-कायदा के एजेंडे को बढ़ावा देने के आरोप में शमा परवीन शामिल है।
एटीएस द्वारा शमा परवीन के इंटरनेट मीडिया अकाउंट की जांच जारी है। जांच में एटीएस को ऐसी पोस्ट मिले है, जिससे शमा परवीन का आसिम मुनीर से कनेक्शन सामने आया है।
भारत के खिलाफ उगल रही थी जहर
एटीएस के अनुसार शमा परवीन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंटरनेट मीडिया पर लगातार भारत के खिलाफ जहर फैला रही थी। वह मुनीर से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पर आक्रमण करने की अपील की थी। उसने कहा था कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान को भारत में खिलाफत परियोजना को लागू करने की दिशा में कदम उठाने चाहिए।
गुजरात एटीएस ने किया था गिरफ्तार
शमा परवीन को 29 जुलाई को भारत में अल-कायदा को फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गुजरात एटीएस को शमा परवीन के कई ऐसे पोस्ट मिले हैं , जिसमें पाकिस्तान का खुला समर्थन और भारत के खिलाफ नफरत भरे संदेश शामिल हैं।
आसिम मुनीर से निकला कनेक्शन
शमा का बयान भारत की संप्रभुता और लोकतांत्रिक ढांचे पर सीधा हमला था। एटीएस की जांच में पता चला है कि शमा ने आसिम मुनीर के हिंसक भाषण भी साझा की थी। शमा परवीन मूलरूप से झारखंड की रहने वाली है।
युवाओं को कट्टरपंथी बना रही थी शमा परवीन
शमा परवीन इंटरनेट मीडिया के जरिए युवाओं को कट्टरपंथी बना रही थी और अल-कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप (एक्यूआइएस) के लिए भर्ती करने में अहम भूमिका निभा रही थी। 30 वर्षीय शमा परवीन मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है और बेंगलुरु के हेब्बल इलाके में अपने भाई के साथ रहती थी। फिलहाल, पूछताछ के लिए शमा को एटीएस की हिरासत में रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।