Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अाधुनिक सुविधाअों वाली तेजस के तेज पर यात्रियों ने लगाया 'ग्रहण'

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 25 May 2017 12:42 PM (IST)

    रेलवे अधिकारियों को भी उम्मीद नहीं थी कि यात्री इस तरह की हरकत करेंगे। तेजस के तेज पर ग्रहण लगाने वाले ये न सोचें कि वो बच निकलेंगे।

    अाधुनिक सुविधाअों वाली तेजस के तेज पर यात्रियों ने लगाया 'ग्रहण'

    मुंबई, जेएनएन। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जब सोमवार को देश की सबसे एडवांस ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को झंडी दिखाई तब उन्होंने नहीं सोचा होगा कि भारत में रहने वाले यात्री इस तरह की सुविधाओं वाली ट्रेन में चलने लायक नहीं हैं। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने जो हरकत की उससे तो यही लगता है। मुंबई से गोवा जाने वाली तेजस ट्रेन से यात्रियों ने हेडफोन चोरी कर लिए। यही नहीं ट्रेन में मनोरंजन के लिए लगाई गई एलईडी स्क्रीन्स को भी नुकसान पहुंचाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक रेलवे अफसर उन खबरों से परेशान हैं, जिनके मुताबिक, ट्रेन से पहली बार सफर करने के बाद बहुत सारे यात्रियों ने हेडफोन वापस लौटाना उचित नहीं समझा। हेडफोन की इस 'चोरी' का असर बुधवार को ट्रेन के गोवा से मुंबई के सफर पर नजर आया। यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए हेडफोन नहीं मिले। बता दें कि ट्रेन की शुरुआत होने से पहले ही इसके शीशों को नुकसान पहुंचाने की बात सामने आ चुकी है।

    सेंट्रल रेलवे के अफसरों ने तेजस की तारीफ करते हुए इसे 'पटरियों पर प्लेन' करार दिया था। इसमें दी जाने वाली वर्ल्ड क्लास सुविधाओं मसलन-सीट्स से लगी एलईडी स्क्रीन्स, वाईफाई, सीसीटीवी कैमरे, चाय और कॉफी की मशीनें आदि का बखान किया था।

    200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम यह ट्रेन मुंबई से गोवा के बीच की 552 किमी की दूरी 9 घंटे में पूरी करती है। 992 सीट वाली इस ट्रेन का सबसे सस्ता टिकट 1185 रुपये है। यह भाड़ा चेयरकार का है, जिसमें खाने की सहूलियत नहीं मिलती। वहीं, सबसे महंगा टिकट 2740 रुपये का है।

    रेलवे के एक सीनियर अफसर ने मुंबई मिरर से बातचीत में बताया कि ट्रेन के सोमवार के सफर के बाद 'कम से कम एक दर्जन' हेडफोन नहीं मिले। उन्होंने बताया कि बहुत सारी एलईडी स्क्रीन्स पर स्क्रैच नजर आए। अधिकारी ने बताया, 'सफर की शुरुआत में ही हेडफोन बांटे गए थे। उन्हें वापस करने का ऐलान नहीं किया गया था क्योंकि हमें उम्मीद थी कि यात्री इसे नहीं ले जाएंगे। ठीक उसी तरह से जैसे वे अपने साथ तकिया या कंबल नहीं ले जाते।' जब एक हेडफोन की कीमत के बारे में पूछा गया तो अफसर ने बताया कि वे ज्यादा महंगे नहीं थे।

    सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर नरेंद्र पाटिल ने इस बात की पुष्टि की कि सोमवार की यात्रा के बाद कुछ हेडफोन गायब हुए हैं। वहीं, बुधवार को इस ट्रेन से मुंबई का सफर करने वाले एक सीनियर सिटिजन ने बताया कि कई बार याद दिलाने के बावजूद ट्रेन स्टाफ ने उन्हें हेडफोन नहीं दिया।

    62 साल के महेंद्र अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं स्क्रीन पर कुछ देखना चाहता था, लेकिन मुझे हेडफोन मिला ही नहीं। वहीं, कुछ यात्रियों ने शिकायत की कि ट्रेन का वाईफाई एक्टिव नहीं था। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है। ये शुरुआती दिक्कतें हैं जो कुछ दिन में खत्म हो जाएंगी।

    अधिकारी ने कहा कि हमें उस ट्रेन का जश्न मनाना चाहिए, जो भारत में सफर करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाया है।

    पकड़े जा सकते हैं चोर

    तेजस में जो सुविधाएं यात्रियों के आराम के लिए दी गई हैं वही सुविधाएं चोरों के गले की हड्डी बन सकती हैं। दरअसल इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जो चोरों को पकड़ने में काम आ सकते हैं। इसके साथ ही रिजर्वेशन कराने वाले यात्री का सीट नंबर पता चल जाएगा कि जिस सीट से हेडफोन चोरी हुआ है उस सीट पर कौन सा यात्री सफर कर रहा था। मालूम हो कि रिजर्वेशन कराते समय घर का पता फोन नंबर जैसी औपचारिकताएं निभानी पड़ती हैं जो ऐसे केस में काम आ सकती हैं। 

    क्या है मनोचिकित्सक की राय

    इस संबंध में जागरण.कॉम ने मनोचिकित्सक समीर मल्होत्रा से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों के लिए सामाजिक, पारिवारिक और आस-पास का वातावरण जिम्मेदार है। इस तरह के लोगों में जागरुकता और संवेदनशीलता की कमी होती है जो त्वरित लाभ देखते हैं इन्हें बहुत आगे की परवाह नहीं होती है।

    डॉ. समीर मल्होत्रा ने बताया कि इस तरह के लोग अपने घर को साफ सुथरा रखना चाहते हैं लेकिन सड़क पर गंदगी करते हैं। 

    यह भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन के सपने की तरफ एक कदम है तेजस एक्सप्रेस

    यह भी पढ़ें: 'तेजस' से उत्साहित रेलवे चलाएगा दिल्ली-मुंबई के बीच नॉनस्टॉप राजधानी