Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद प्लेन क्रैश के पीछे कहीं साइबर अटैक तो वजह नहीं? सांसद संजय राउत ने उठाए सवाल

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sat, 14 Jun 2025 11:42 AM (IST)

    Sanjay Raut on Ahmedabad Plane Crash शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सवाल उठाते हुए साइबर हमले की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि दुश्मन देश पहले भी भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर साइबर हमले की कोशिश कर चुके हैं। राउत ने कहा कि विमान उड़ान भरने के 30 सेकेंड में ही क्रैश हो गया जिससे संदेह होता है।

    Hero Image
    शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत। फाइल फोटो

    एजेंसी, मुंबई (महाराष्ट्र)। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सवाल खड़े किए हैं। इस हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई। संजय राउत का कहना है कि दुश्मन देश कई बार भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर साइबर हमला करने की कोशिश कर चुके हैं। कहीं अहमदाबाद विमान हादसे के पीछे भी दुश्मन की कोई साजिश तो नहीं है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय राउत ने विमान हादसे के पीछे साइबर हमले की आशंका जताई है। संजय राउत के अनुसार, मुमकिन है कि किसी दुश्मन देश ने विमान के सिस्टम पर साइबर हमला करके इस हादसे को अंजाम दिया हो।

    यह भी पढ़ें- ड्रीमलाइनर के साथ पहले भी बैटरी की समस्या का सामना कर चुकी है एअर इंडिया, जानें बोइंग 787 के बारे में सबकुछ

    संजय राउत ने क्या कहा?

    संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं एक्सपर्ट नहीं हूं। मगर अहमदाबाद में जिस तरह से विमान उड़ान के 30 सेकेंड में ही क्रैश हो गया, उसपर सवाल उठना स्वाभाविक है। कहीं यह किसी दुश्मन देश के द्वारा विमान पर किया गया साइबर हमला तो नहीं था, क्योंकि वो पहले भी भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश कर चुके हैं?"

    संजय राउत ने कहा-

    बीजेपी बोइंग डील के सख्त खिलाफ थी। जब यह डील हुई तो प्रफुल पटेल नागरिक उड्डयन मंत्री थे। अब लोग हवाई सफर करने से डरेंगे। एविएशन सेक्टर में मेंटेनेंस सबसे अहम होती है। अहमदाबाद का मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट किसके पास है? अहमदाबाद में ही यह हादसा क्यों हुआ? अहमदाबाद एअरपोर्ट से उड़ान भरने वाला विमान ही दुर्घटना का शिकार क्यों हुआ?

    हाई लेवल कमेटी का गठन

    बता दें अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद केंद्र सरकार ने एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए जानकारी दी कि यह हाई लेवल कमेटी प्लेन हादसे की जांच करेगी। कमेटी को जांच रिपोर्ट जमा करने के लिए 3 महीने का समय दिया गया है। वहीं, बीजे मेडिकल कॉलेज की छत से ब्लैक बॉक्स भी खोज लिया गया है। ब्लैक बॉक्स को डिकोड करने के बाद विमान हादसे की असल वजह का पता लग सकता है।

    (एएनआई और पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना, हाई लेवल कमेटी करेगी हादसे की जांच; पढ़ें अब तक का अपडेट