Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Plane Crash: मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना, हाई लेवल कमेटी करेगी हादसे की जांच; पढ़ें अब तक का अपडेट

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 10:16 AM (IST)

    Ahmedabad Plane Crash Update अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 265 लोगों की जान चली गई जिससे मृतकों के परिवारों में मातम छाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों के परिवारों से मिले। मृतकों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं। ब्लैक बॉक्स बरामद हो गया है जिसे जांच के लिए भेजा गया है।

    Hero Image
    अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर ताजा अपडेट। फोटो - पीटीआई

    डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। 12 जून की दोपहर को हुआ अहमदाबाद प्लेन क्रैश लगातार सुर्खियों में है। पिछले 3 दशकों में यह सबसे भयानक विमान हादसा था, जिसमें 265 लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस वीभत्स दुर्घटना के बाद कई मृतकों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे में विमान के 241 पैसेंजर्स की जान चली गई। इसके अलावा बीजे मेडिकल कॉलेज के मेस में खाना खाने गए कई एमबीबीएस स्टूडेंट्स की मौत हो गई। घटना के कई घंटे बीतने के बाद भी मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

    अहमदाबाद जोन 4 के डीसीपी कन्नन देसाई का कहना है-

    अभी तक जितने शव मिले हैं, उसके मुताबिक मृतकों का आंकड़ा 265-270 के बीच में हो सकता है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन घटनास्थल का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने तबाही के मंजर की दर्दनाक तस्वीरें भी साझा की थीं। साथ ही हादसे में मारे गए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की।

    DNA सैंपल का कलेक्शन जारी

    विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों का डीएनए सैंपल लिया जा रहा है। पायलट सभरवाल के पिता ने भी डीएनए सैंपल दिया है। सिविल अस्पताल स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज में डीएनए सैंपल के कलेक्शन का काम चल रहा है। इस दौरान सिर्फ डॉक्टरों और मृतकों के परिजनों को ही टेस्टिंग सेंटर में जाने की अनुमति है। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के बेटे ऋषभ रूपाणी भी डीएनए टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने अस्पताल जा सकते हैं।

    ब्लैक बॉक्स मिला

    अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद से ही ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही थी। बीते दिन बीजे मेडिकल कॉलेज की छत से ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया है। AAIB ने फौरन इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। ब्लैक बॉक्स से हादसे की सही वजह का खुलासा हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: ब्लैक बॉक्स से खुलेगा प्लेन क्रैश का राज, जानें कब और कैसे किया जाएगा डिकोड

    8 एजेंसियां करेंगी जांच

    प्लेन हादसे की जांच करने के लिए केंद्र सरकार ने हाई लेवल कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी को 3 महीने के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं। कमेटी में 8 एजेंसियों के नाम शामिल हैं।

    1. नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA)

    2. एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS)

    3. गुजरात पुलिस

    4. एअरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (AAIB)

    5. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA)

    6. यूनाइटेड किंगडम की एअर एक्सीडेंट्स इन्वेस्टीगेशन ब्रांच (UK-AAIB)

    7. यूनाइटेड स्टेट्स की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB)

    8. फेडरल एविशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA)

    DGCA ने दिए जांच के आदेश

    अहमदाबाद विमान हादसे के बाद DGCA ने एअर इंडिया के बेड़े में मौजूद सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच के आदेश दिए हैं। एअर इंडिया के पास वर्तमान में कुल 34 बोइंग ड्रीमलाइनर विमान हैं, जिनमें 26 बोइंग 787-8 और 7 बोइंग 787-9 विमान शामिल हैं।

    कई लोग लापता

    अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल एअरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद विमान बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस पर गिरा था। बीजे मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर मिनाक्षी पारिख ने बताया कि, "इस हादसे में 4 डॉक्टर और उनके परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई। हॉस्टल और मेस के 6-7 लोग अभी भी लापता हैं।" हादसे के बाद से मेस के कुक ठाकुर रवि की मां और 2 साल की बेटी का भी पता नहीं चल सहै। 

    यह भी पढ़ें- ड्रीमलाइनर के साथ पहले भी बैटरी की समस्या का सामना कर चुकी है एअर इंडिया, जानें बोइंग 787 के बारे में सबकुछ