Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर का दंगा दो साइकिल टकराने जैसा: आजम खां

    By Edited By:
    Updated: Mon, 28 Jul 2014 01:02 PM (IST)

    बड़बोलेपन के लिए चुनाव आयोग का प्रतिबंध झेल चुके उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने सहारनपुर की हिंसा को दो साइकिल टकराने जैसी मामूली घटना बताया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मुजफ्फरनगर में भी दो साइकिल टकराने जैसी घटना बेवजह लंबी खिंच गई थी। रामपुर में आजम खां से पूछा गया कि सहारनपुर की घटना को

    लखनऊ। बड़बोलेपन के लिए चुनाव आयोग का प्रतिबंध झेल चुके उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने सहारनपुर की हिंसा को दो साइकिल टकराने जैसी मामूली घटना बताया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मुजफ्फरनगर में भी दो साइकिल टकराने जैसी घटना बेवजह लंबी खिंच गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर में आजम खां से पूछा गया कि सहारनपुर की घटना को आप क्या पुलिस तंत्र के खुफिया विभाग की नाकामी नहीं मानते हैं, तो उन्होंने कहा कि इसमें खुफिया तंत्र की नाकामी को बेवजह दोष दिया जा रहा है। सहारनपुर की घटना को दो साइकिल टकराने जैसी है। दो में से एक साइकिल हिंदू है तो एक मुसलमान। इससे पहले भी मुजफ्फरनगर में भी दो साइकिल टकराने जैसे घटना बेवजह लंबी ंिखंच गई थी। साइकिलें तो अचानक ही टकराती है, इसमें खुफिया तंत्र के फेल होने को दोष देना ठीक नहीं है।

    आजम खान ने कहा कि कई बार छोटी घटनाएं भी सांप्रदायिक रूप ले लेती हैं। जैसे दो साइकिलें टकरा जाएं। एक हिंदू और एक मुसलमान की। इसके बाद इस घटना को सांप्रदायिक रूप दे दिया जाता है। जब सांप्रदायिक रूप मिलता है तो यह लंबा खिंच जाता है। मुजफ्फरनगर दंगे की शुरुआत भी साइकिल टकराने की घटना से हुई थी। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

    अपने ऊपर लगे दंगे के आरोपों पर आक्रोशित आजम ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत के बारे में कहा उनकी जुबान फिसलती रहती है। पिछले दिनों उन्होंने सरकार और आइपीएस अफसर के बारे में जो कहा, उससे लगा नहीं कि वह एक टकसाली व्यक्ति है या राजनेता।

    भाजपा प्रवक्ता डा. मनोज मिश्र ने आजम खां के बयान को अहंकार की पराकष्ठा बताते हुए कहा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने मंत्रियों की जुबान पर लगाम भी लगानी चाहिए। मिश्र ने कहा कि सांप्रदायिक दंगों को मामूली साइकिल टकराने जैसी घटना कहने वाले सरकार के मंत्री आखिर प्रदेश में क्या कराना चाहते है। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से ऐसी सांप्रदायिक सोच वाले व्यक्ति को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।

    पढ़ें: नागपुर में होती है दंगों की प्लानिंग: आजम

    पढ़ें: आजम के खिलाफ मोर्चा, ईद बार घेरेंगे आवास