Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्याज और यूपी को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग पर रास में हंगामा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 19 Aug 2013 12:19 PM (IST)

    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर सोमवार को राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। इसके अलावा विपक्ष समेत अन्य पार्टी के नेताओं न ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर सोमवार को राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। इसके अलावा विपक्ष समेत अन्य पार्टी के नेताओं ने देश भर में जारी प्याज की किल्लत और इसकी आसमान छूती कीमतों का मुद्दा उठाया और हंगामा किया। शोरगुल के बीच अध्यक्ष ने राज्यसभा को बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं सांसद दिलीप सिंह जूदेव के निधन और मुंबई के डॉकयार्ड में हुए पनडुब्बी हादसे पर आज लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। उधर, राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों की मीटिंग बुलाई है।

    दूसरी ओर भारतीय सीमा पर पाक सैनिकों द्वारा पिछले कुछ सप्ताह से लगातार की जा रही जबरदस्त फायरिंग पर सोमवार को रक्षा मंत्री एके एंटनी सदन में बयान दे सकते हैं। हालांकि इस मसले पर पहले ही विपक्ष सरकार का नाकाम बताकर उसको सदन में घेरने की पूरी तैयारी कर चुका है।

    भारत पर बड़े हमले की फिराक में पाक

    मानसून सत्र के दौरान यूपीए सरकार कई मुद्दों पर चर्चा कर कई विधेयकों को पास करवाना चाहती थी। लेकिन एक के बाद मुद्दों पर विपक्ष ने केंद्र को आड़े हाथों लिया हुआ है। वहीं नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड एनएसइएल घोटाले पर भी विपक्ष सरकार को घेरने को तैयार है। आज विपक्ष के पास कई ऐसे मुद्दे हैं जिनपर सदन में हंगामा होने के पूरे आसार हैं। इनमें से एक कोयला घोटाले से जुड़े दस्तावेजों का गायब होना भी है।

    आतंकवाद पर पाकिस्तान बेनकाब

    विपक्ष इन तमाम मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। पिछले दिनों हुई सदन की कार्यवाही भी भारी हंगामे के चलते बार बार स्थगित करनी पड़ी थी।

    गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पाक सैनिकों द्वारा पुंछ सेक्टर में जबरदस्त गोलाबारी की जा रही है। शनिवार को भी मेंढर और केरन सेक्टर में फायरिंग की गई थी। इसके अलावा पाक ने कारगिल युद्ध के बाद एक बार फिर इस क्षेत्र में भी जबरदस्त गोलाबारी की थी। भारत ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान इस पूरे क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में बैठा है।

    रविवार को भी सेना के जवानों ने कुपवाड़ा के केरन में घुसपैठ के एक प्रयास को नाकाम बनाते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए तीनों आतंकियों के शव एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों की सीधी फायरिंग रेंज में पडे़ हैं। इस दौरान हंदवाड़ा के राजवार जंगल में हुई मुठभेड़ में बच निकले आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने सघन तलाशी अभियान चला रखा है। विदित हो कि केरन सेक्टर में बीते एक सप्ताह के दौरान यह घुसपैठ का दूसरा प्रयास था। 14 अगस्त को इसी इलाके में सेना के जवानों ने घुसपैठ को नाकाम बनाते हुए चार घुसपैठियों को मार गिराया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर