Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: घाटी में तिरंगा फहराता दिखा आतंकी जावेद मट्टू का भाई, कहा- हम हिंदुस्तानी हैं और रहेंगे

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 02:10 PM (IST)

    हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू ने तिरंगा फहराए जाने पर कहा कि मैंने दिल से तिरंगा लहराया है। इसमें किसी का कोई दबाव नहीं था। अपने भाई जावेद मट्टू का जिक्र करते हुए रईस मट्टू ने कहा कि मेरा भाई 2009 में (आतंकवादी) बन गया उसके बाद हम उसके बारे में कुछ नहीं जानते। रईस मट्टू ने आगे कहा कि हम हिंदुस्तानी हैं और रहेंगे।

    Hero Image
    आतंकी जावेद मट्टू के भाई ने लहराया तिरंगा, (Image: ANI)

    नई दिल्ली, एजेंसी। स्वतंत्रता दिवस से पहले हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू को उत्तरी कश्मीर के सोपोर में तिरंगा लहराते हुए देखा गया। भारतीय तिरंगा लहराते हुए रईस मट्टू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए रईस मट्टू ने कहा कि मैंने दिल से तिरंगा लहराया। इसमें किसी का कोई दबाव नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा'

    'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं इसके ये गुलिस्तां हमारा' देशभक्त गीत गाते हुए रईस मट्टू ने कहा कि कश्मीर में विकास हो रहा है। 14 अगस्त को पहली बार मैं अपनी दुकान पर बैठा हूं जबिक पहले दो-तीन दिन तक दुकान बंद रहती थी। पिछली राजनीतिक पार्टियाँ खेल खेल रही थीं।'

    अपने भाई का किया जिक्र

    अपने भाई जावेद मट्टू का जिक्र करते हुए रईस मट्टू ने कहा कि मेरा भाई 2009 में (आतंकवादी) बन गया, उसके बाद हम उसके बारे में कुछ नहीं जानते। अगर वो जिंदा हैं, तो मैं उनसे वापस आने का आग्रह करता हूं। कश्मीर की स्थिति बदल गई है, पाकिस्तान कुछ नहीं कर सकता। हम हिंदुस्तानी हैं और रहेंगे।'

    कश्मीर से अनुछेद 370 के हटने के बाद घाटी में बहुत तेजी से बदलाव देखने को मिला है। पहले की अपेक्षा यहां शांति का माहौल है। पत्थरबाजी की घटनाएं कम हो गई है और युवा के हाथों में अब हथियार देखने को नहीं मिलते है।