Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day: झंडारोहण पर PM Modi के साथ रहेंगी ये दो महिलाएं, पढ़ें लाल किले में कैसा होगा पूरा कार्यक्रम

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 01:03 PM (IST)

    Independence Day 2023 लाल किले में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार का कार्यक्रम कुछ अलग होगा। इस बार झंडारोहण के समय पीएम के साथ इस बार दो महिलाएं भी दिखेंगे। इसी के साथ लाल किले पर समारोह का हिस्सा बनने के लिए इस बार लगभग 1800 कपल्स को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

    Hero Image
    Independence Day 2023 इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम होगा खास।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Independence Day 2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से हर साल की तरह तिरंगा फहराएंगे। झंडारोहण के समय पीएम के साथ इस बार दो महिलाएं भी दिखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' का समापन भी होगा, जिसे प्रधान मंत्री ने 12 मार्च, 2021 को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से शुरू किया था और देश नए सिरे से 'अमृत काल' में प्रवेश करने की ओर अग्रसर होगा।

    1800 कपल्स 'विशेष अतिथि' के रूप में आमंत्रित

    रक्षा मंत्रालय के अनुसार, लाल किले पर समारोह का हिस्सा बनने के लिए देश भर से विभिन्न व्यवसायों के लगभग 1800 कपल्स को 'विशेष अतिथि' के रूप में आमंत्रित किया गया है। मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद ऐतिहासिक स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को पारंपरिक संबोधन देंगे।

    सरपंच, किसान और सेंट्रल विस्टा से जुड़े मजदूर रहेंगे मौजूद

    15 अगस्त कार्यक्रम के 'विशेष अतिथियों' में 660 से अधिक गांवों के 400 से अधिक सरपंच, किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े 250 किसान शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी, नए संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा परियोजना के 50 मजदूर, 50 खादी कार्यकर्ता, सीमा सड़कों के निर्माण में लगे मजदूर, शिक्षक, नर्स और मछुआरे भी अतिथि होंगे।

    पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

    • 15 अगस्त को लाल किले पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उनके डिप्टी अजय भट्ट और रक्षा सचिव गिरिधर अरामने करेंगे।
    • रक्षा सचिव दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ को प्रधानमंत्री से मिलवाएंगे।
    • इसके बाद दिल्ली क्षेत्र के जीओसी प्रधानमंत्री को सलामी अड्डे तक ले जाएंगे, जहां संयुक्त इंटर-सर्विसेज और दिल्ली पुलिस गार्ड प्रधानमंत्री को सामान्य सलामी देंगे।
    • इसके बाद, प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के गार्ड ऑफ ऑनर दल में सेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस से एक-एक अधिकारी और 25-25 कर्मी और नौसेना से एक-एक अधिकारी और 24 कर्मी शामिल होंगे। गार्ड ऑफ ऑनर की कमान मेजर विकास सांगवान द्वारा संभाली जाएगी। 
    • गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद, मोदी लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेंगे जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी करेंगे। 
    • दिल्ली क्षेत्र के जीओसी प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्राचीर पर बने मंच तक ले जाएंगे। झंडा फहराए जाने के बाद, तिरंगे को 'राष्ट्रीय सलामी' मिलेगी। 

    ये महिलाएं रहेंगी पीएम के साथ

    • रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मेजर निकिता नायर और मेजर जैस्मीन कौर राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी। महिलाओं के सम्मान में ये फैसला लिया गया है।
    • जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, लाइन एस्टर्न फॉर्मेशन में भारतीय वायु सेना के दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर मार्क-III ध्रुव द्वारा कार्यक्रम स्थल पर फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा की जाएगी। पुष्पवर्षा के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

    सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित 

    समारोह के हिस्से के रूप में, रक्षा मंत्रालय द्वारा 15-20 अगस्त तक MyGov पोर्टल पर एक ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।  

    12 सेल्फी प्वाइंट बनाए गए

    मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राज घाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा सहित 12 स्थानों पर सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहलों को समर्पित सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं। 

    comedy show banner