उदयपुर में 8 साल की बच्ची से रेप के बाद हंगामा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और एसडीएम रमेश सिरवी समेत तीन थानों घासा मावली और फतहनगर से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया और पुलिस ने स्थिति को काबू में करने की कोशिश की। इस बीच उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जेएनएन, उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में 8 साल की बच्ची से रेप की घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। डबोक थाना इलाके में रविवार शाम को एक व्यक्ति ने बच्ची के साथ रेप किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही लोग उग्र हो गए और सोमवार को बड़ी संख्या में डबोक थाने के सामने इकट्ठा हो गए।
उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर उदयपुर-डबोक सर्विस लेन पर जाम लगा दिया और कई वाहनों में तोड़फोड़ की। गुस्साए लोगों ने एसडीएम, पुलिस और निजी गाड़ियों को भी निशाना बनाया।
अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया
हालात को देखते हुए एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और एसडीएम रमेश सिरवी समेत तीन थानों, घासा, मावली और फतहनगर से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया और पुलिस ने स्थिति को काबू में करने की कोशिश की।
इस बीच, उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार की शाम बच्ची की शिकायत मिलने के बाद तुरंत एफआईआर दर्ज की थी।
एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल से सबूत भी जुटाए हैं। फिलहाल, बच्ची की हालत सामान्य है और उसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: अब इस राज्य में महिलाओं को मिलेगी मुफ्त बस यात्रा, सरकार ने 15 अगस्त से 'स्त्री शक्ति' योजना शुरू करने का किया एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।