Ranveer Allahbadia की फिर बढ़ीं मुश्किलें, NCW ने किया तलब; इंदौर में भी मामला दर्ज
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने रणवीर इलाहाबादिया समेत इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े अन्य लोगों को 17 फरवरी को तलब किया है। NCW ने कहा कि यह टिप्पणी हर व्यक्ति के सम्मान और गरिमा का उल्लंघन करती है। यूट्यूब से भी अश्लील भाषा वाले वीडियो कंटेंट को ब्लॉक कर दिया गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना समेत पांच लोगों पर असम में मामला दर्ज किया गया, इसके बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इन्हें 17 फरवरी को तलब किया है।
दरअसल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और स्टैंड-अप कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के निर्माताओं सहित अन्य को कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर तलब किया है।
NCW ने क्या कहा?
इन यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स की टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए एनसीडब्ल्यू ने कहा है कि ये हर व्यक्ति के सम्मान और गरिमा का उल्लंघन करते हैं, खासकर ऐसे समाज में जो समानता और आपसी सम्मान को बनाए रखने का दावा करता है।
जानकारी दें कि इलाहाबादिया और रैना के अलावा जिन लोगों को तलब किया गया है उनमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा शामिल हैं।
क्या है पूरा मामला
बता दें हाल के दिनों में इस शो का एक एपिसोड रिलीज किया गया है। इस वीडियो में रणवीर इलाहाबादिया ने एक ऐसा सवाल पूछा जिससे काफी बवाल मच गया। उन्होंने माता पिता को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। देश भर में बवाल होने के बाद इस वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया है। मुंबई और गुवाहाटी में इलाहाबादिया और रैना समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है।
इंदौर में भी केस दर्ज
जानकारी दें कि यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ मंगलवार को इंदौर में भी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। वकील अमन मालवीय ने एफआईआर दर्ज कर इंडियाज गॉट लेटेंट शो को बंद करने की मांग की है। साउथ तुकोगंज निवासी अमन सत्यनारायण मालवीय का आरोप है कि स्वघोषित कॉमेडियन समय रैना द्वारा यूट्यूब पर कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है।
वीडियो पर नेताओं ने भी जताई आपत्ति
इस प्रकरण के सामने आने के बाद कई नेताओं के बयान भी सामने आए हैं, जिन्होंने कंटेंट को लेकर आपत्ति जताई है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हर किसी को बोलने की स्वतंत्रता है, लेकिन यह तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करते हैं, अगर कोई सीमा पार करता है तो कार्रवाई की जाएगी।
इलाहाबादिया ने मांगी माफी
वीडियो के सामने आने के बाद और विवाद खड़ा होने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया और माफी मांगी। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि मेरी टिप्पणी सिर्फ अनुचित नहीं थी, यह मज़ेदार भी नहीं थी। कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है, मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं जो कुछ भी हुआ उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं। मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं। व्यक्तिगत रूप से मेरे निर्णय में चूक हुई। यह मेरी ओर से ठीक नहीं था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।