Ranveer Allahbadia के खिलाफ यूट्यूब का एक्शन; ब्लॉक किया विवादित एपिसोड; जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?
सरकार के आदेश के बाद इंडियाज गॉट लैटेंट के अश्लील कमेंट वाले एपिसोड को ब्लॉक कर दिया गया है। इस वीडियो में उन्होंने माता-पिता को लेकर भद्दी बातें कहीं थी। इलाहाबादिया की अश्लील व अभद्र टिप्पणियों से बढ़ते विवाद के मद्देनजर सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है। इंटरनेट मीडिया यूजर्स से लेकर राजनेता तक भी इस एपिसोड की आलोचना कर चुके हैं।

पीटीआई, नई दिल्ली। यूट्यूब रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर एवं यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई अश्लील और अभद्र टिप्पणियों से बढ़ते विवाद के मद्देनजर सरकार के आदेश के बाद इसे ब्लॉक कर दिया गया है।
दरअसल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यूट्यूब पर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा अश्लील और अभद्र टिप्पणियों वाले इंडियाज गॉट लैटेंट एपिसोड को भारत सरकार के आदेश के बाद ब्लॉक कर दिया गया है।
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी थी माफी
हालांकि, रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी है, लेकिन इसको लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंटरनेट मीडिया यूजर्स से लेकर राजनेता तक भी इसकी आलोचना कर चुके हैं।
कई लोगों ने उनके पॉडकास्ट पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है। रणवीर ने हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो में एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर सवाल करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
राष्ट्रीय महिला आयोग से रिपोर्ट मांगेंगे : अन्नपूर्णा देवी
महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को कहा कि उनका मंत्रालय इस संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग से रिपोर्ट मांगेगा। आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्मों और इंटरनेट-मीडिया स्ट्रीमिंग साइटों पर अश्लील सामग्री के बढ़ते प्रचलन के बारे में गंभीर चिंताओं को दूर करने के लिए तत्काल नियामक उपाय करने का आग्रह किया है।
वैष्णव को लिखे पत्र में आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने सख्त दिशानिर्देश जारी करके त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
सिंगर बी प्राक ने पोडकास्ट में आने से किया इनकार
सिंगर बी प्राक ने इलाहाबादिया की दयनीय सोच की आलोचना करते हुए कहा है कि मैंने उनके पोडकास्ट में आने से इनकार कर दिया है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में प्राक ने कहा कि मुझे उनके एक पोडकास्ट में आना था, लेकिन हमने उसे रद कर दिया है क्योंकि हम सभी देख रहे हैं कि उनकी सोच कितनी दयनीय है। समय रैना के शो में उन्होंने कैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है।
इलाहाबादिया के घर पहुंची मुंबई पुलिस
विवाद के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम यूट्यूबर इलाहाबादिया के घर पहुंची है। पुलिस का यह दौरा उनके और शो में शामिल अन्य व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद हुआ है।
सोमवार को एक स्थानीय वकील ने इलाहाबादिया, समय रैना और 'इंडियाज गाट लैटेंट' के आयोजकों के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। जिस स्टूडियो में शो की शूटिंग हो रही है, वह खार पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।