Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम में बोले गृहमंत्री, भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करेगी केंद्र सरकार

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2016 09:22 PM (IST)

    गृहमंत्री राजनाथ सिंह मोरन मेें कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि इस सरकार की सिर्फ एक ही कामयाबी रही है कि उसने घुसपैठ को जमकर बढ़ावा दिया है। केंद्र सरकार घुसपैठ को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

    मोरान (असम)।राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करेगी। असम के डिब्रूगढ़ जिले के दुलियाजान में एक रैली मेें राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी असम में घुसपैठ को लेकर ध्यान नहीं दिया। उसने वोट बैंक की राजनीति के कारण राज्य को बर्बाद किया है। हम भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने जा रहे हैं, जिससे कि घुसपैठी राज्य में प्रवेश नहीं कर सकें। उन्होंने कहा कि जब से बांग्लादेश बना है तब से असम में घुसपैठ हो रही है। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि उसने सीमी को सील क्यों नहीं किया? क्यों बांग्लादेशियों को भारत की सीमा में प्रवेश से रोका नहीं गया? उनके मुताबिक शुरू से ही कांग्रेस ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले असम के डिब्रूगढ़ स्थित तुलियजन में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर करारा वार किया। रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोई हमारे लिए यह नहीं कह सकता है कि हम भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। कांग्रेस ने असम को बर्बाद और तबाह कर दिया है।‘ रैली के दौरान उनहोंने कांग्रेस पर वार करते हुए सीमा पर घुसपैठ व 1984 के दंगों की बात भी की।

    असम में पठानकोट का जिक्र

    असम में चुनावी रैलियों में राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान लगातार कहता रहा था कि वह भारत में आतंकी गतिविधियों में शामिल नहीं है। लेकिन अब उसने पठानकोट हमले की जड़ें अपने यहां होने की बात स्वीकार की है और एफआइआर दर्ज की है। उनकी जांच टीम भारत आई है और हमारी जांच टीम वहां जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक पाकिस्तान ने पहली बार स्वीकार किया है कि पठानकोट हमले की हमले की जड़ें उसके यहां थीं।

    उनके मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक क्षमता से ऐसा संभव हो सका है। दुनिया के सभी देश भारत की क्षमता बढऩे की बात स्वीकार कर रहे हैं।

    भारत-बांग्लादेश सीमा सील करेगी केंद्र सरकार

    सत्ता में आने पर सिंगुर का मामला लेंगे वापस: माकपा

    उन्होंने कांग्रेस पर सवाल दागते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का भारत में असम और बांग्लादेश सीमा से घुसपैठ जारी है, आपने उन्हें आने से क्यों नहीं रोका क्यों नहीं बांग्लादेश और भारत की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया। इन सब चीजों की तरफ उनका (कांग्रेस का) ध्यान ही नहीं है। जो आ रहा है आने दो, जो जा रहा है जाने दो। ऐसे देश चलता है?

    गृहमंत्री ने कहा, ‘हम केवल कुछ समय चाहते हैं और भारत-बांग्लादेश सीमा को पूर्ण रूप से सील कर देंगे ताकि बांग्लालदेश घुसपैठिए न आ सके।‘

    राजनाथ सिंह एक से लखनऊ के तीन दिनी दौरे पर

    राजनाथ ने 1984 दंगों की याद दिलाते हुए बताया, ‘राहुलजी ने कहा अगर यहां (असम) भाजपा की सरकार बनी तो दंगे होंगे, राहुलजी वर्ष 83 में 2500 लोग मारे गए थे, आपकी उम्र उस समय कम थी। कम से कम आप गोगोइजी से ही पूछ लेते, 1984 में सिख दंगे हुए थे पता कर लीजिए राहुलजी किसकी सरकार थी।