Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अरुणाचल प्रदेश पर दावा करने की जुर्रत न करे चीनः राजनाथ

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 28 May 2015 07:35 PM (IST)

    गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को करार जवाब देते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश हमारा है और हमारा रहेगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अरुणाचल पर दावा ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को करार जवाब देते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश हमारा है और हमारा रहेगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अरुणाचल पर दावा करने की जुर्रत न करे चीन। राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे को लेकर जानकारी देते हुए यह बात कही।

    उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पीएम ने चीन की धरती पर पहुंचकर वहां के प्रधानमंत्री को सख्त संदेश दिया है। राजनाथ ने कहा कि कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश हमारा था, हमारा रहेगा, दुनिया की कोई ताकत इसे हमसे अलग नहीं कर सकती। साथ ही उन्होंने पीएम के विदेश दौरों को लेकर कांग्रेस के हमले का जवाब देते हुए कहा कि हमारे पीएम राहुल गांधी की तरह विदेश छुट्टी मनाने नहीं जाते।

    जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों की बढ़ती गतिविधियों पर राजनाथ ने बेहद तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि मैं सब बर्दाश्त कर सकता हूं पर हिंदुस्तान की धरती पर पाकिस्तान जिंदाबद बर्दाश्त नहीं कर सकता। यही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का स्थान उनका घर नहीं होना चाहिए, सरकार की जेल होनी चाहिए।

    पढ़ें : 'मोदी ने अपने चीन दौरे में भारत को अपमानित किया'

    दक्षिण चीन सागर में सैन्य ताकत बढ़ाएगा चीन