Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान हाईकोर्ट में 7 नए न्यायाधीशों ने ली शपथ, जजों की संख्या हुई 43; अब भी खाली रहेंगे 7 पद

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 07:43 PM (IST)

    राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कल्पाती राजेन्द्रन ने सात नवनियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। जस्टिस संदीप तनेजा ने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली जबकि अन्य ने एडिशनल जज के रूप में शपथ ली। इन नियुक्तियों के बाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 43 हो गई है जो अब तक की सबसे अधिक है।

    Hero Image
    राजस्थान हाईकोर्ट में आयोजित समारोह में दिलाई गई शपथ (फाइल फोटो)

    जेएनएन, जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर में सात नवनियुक्त न्यायाधीशों ने शपथ ग्रहण की। मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कल्पाती राजेन्द्रन ने राजस्थान हाईकोर्ट में आयोजित समारोह में शपथ दिलाई।

    इन नवनियुक्त न्यायाधीशों में जस्टिस संदीप तनेजा, जस्टिस बलजिंदर सिंह संधू , जस्टिस बिपिन गुप्ता, जस्टिस संजीत पुरोहित, जस्टिस रवि चिरानिया, जस्टिस अनुरूप सिंघी और जस्टिस संगीता शर्मा शामिल हैं।

    मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्रन ने दिलाई शपथ

    राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ जोधपुर में आज एक गरिमामय समारोह के दौरान सातों नए न्यायाधीशों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर जस्टिस संदीप तनेजा ने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। वहीं अन्य ने एडिशनल जज के रूप में शपथ ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को इन न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई थी, जिनमें संदीप तनेजा को स्थाई न्यायाधीश और छह अन्य को अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया हैं। मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कल्पाती राजेन्द्रन ने बुधवार को जोधपुर स्थित प्रधान पीठ में नवनियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलवाई।

    इसके बाद यहां न्यायाधीशों की संख्या 43 हो गई, जो राजस्थान हाईकोर्ट में अब तक की सबसे अधिक संख्या है। राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 50 है।

    यह भी पढ़ें- 'बिना शर्त पति से माफी मांगें', IPS अधिकारी को सुप्रीम कोर्ट का आदेश; जानिए पूरा मामला