Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्रिसमस पर बच्चों को जबरदस्ती न बनाएं सेंटा क्लॉज' राजस्थान में स्कूलों के लिए चेतावनी

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 03:17 PM (IST)

    राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों को चेतावनी दी है कि वे क्रिसमस पर बच्चों को जबरदस्ती सेंटा क्लॉज न बनाएं। विभाग ने क ...और पढ़ें

    Hero Image

    राजस्थान में बच्चों के जबरदस्ती सेंटा क्लॉज बनाने पर रोक (फाइल फोटो)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों को चेतावनी दी है कि वे क्रिसमस के मौके पर बच्चों को जबरदस्ती सेंटा क्लॉज न बनाएं.

    पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विभाग की ओर से कहा गया कि अगर किसी भी स्कूल ने बच्चों से या उनके माता-पिता से सेंटा क्लॉज के रूप में कपड़े पहनने के लिए मजबूर किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइवेट स्कूलों को सख्त निर्देश

    एडिशनल जिला शिक्षा अधिकारी अशोक वधवा ने 22 दिसंबर को इसे लेकर एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि स्कूलों में छात्रों पर या उनके अभिभावकों पर क्रिसमस के मौके पर किसी भी तरह की गतिविधि में भाग लेने के लिए दबाव न बनाया जाए।

    अशोक वधवा ने प्राइवेट स्कूलों को भेजे निर्देश में कहा है कि यदि कोई स्कूल छात्रों को मजबूर करते हुए पाया जाता है, तो नियमों के तहत उस संस्थान पर कार्रवाई की जाएगी।

    जबरदस्ती न बनाएं सेंटा क्लॉज

    एडिशनल जिला शिक्षा अधिकारी आगे कहा कि यदि क्रिसमस से संबंधित गतिविधियां का आयोजन अभिभावकों और बच्चों की सहमति से किया जाता है तो इससे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन अगर इन गतिविधियों में भाग लेने के लिए छात्रों को मजबूर किया जाता है या अभिभावकों पर दबाव डाला जाता है, तो संबंधित स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार होगा।

    अशोक वधवा ने इस आदेश में भारत-तिब्बत सहयोग मंच द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए एक ज्ञापन का जिक्र किया, जिसमें ये आरोप लगाया गया कि कुछ स्कूल कुछ वर्षों से बच्चों को सेंटा क्लॉज के रूप में तैयार होने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जिससे अभिभावकों में भी असंतोष पैदा हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- राजस्थान में कर्मचारियों ने सरकारी योजना में दवा की जगह खरीदा किराने का सामान, अब जबरन रिटायर करने की तैयारी

    यह भी पढ़ें- 'अरावली पहाड़ियों का सिर्फ 9% हिस्सा 100 मीटर से ज्यादा ऊंचा...' FSI ने दावे का किया खंडन