Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान CM गहलोत ने कोटा की यात्रा की रद्द, पूर्व भाजपा विधायक ने दिया धन्यवाद; जानिए क्या है पूरा मामला

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 01:17 PM (IST)

    राजस्थान के कोटा में बने नए प्रोजेक्ट बहुचर्चित चंबल रिवरफ्रंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को करना था लेकिन ठीक यात्रा से पहले सीएम गहलोत ने अपनी यात्रा को रद्द कर दिया है। उनकी यात्रा रद्द होने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल ने उन्हें धन्यवाद दिया है। गुंजल ने दावा किया कि सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि रिवरफ्रंट का निर्माण नियमों के खिलाफ था।

    Hero Image
    राजस्थान CM गहलोत ने कोटा की यात्रा की रद्द

    जयपुर (राजस्थान), एजेंसी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोटा में एक बहुचर्चित चंबल रिवरफ्रंट का उद्घाटन करना था, लेकिन सीएम गहलोत ने अपनी यात्रा को रद्द कर दिया है। 

    सीएम गहलोत द्वारा उनकी यात्रा को रद्द करने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल ने उन्हें धन्यवाद दिया है। बता दें कि इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन मंगलवार को होना था, लेकिन गहलोत ने एक दिन पहले ही अपना दौरा रद्द कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में गुंजल ने दावा किया कि सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि रिवरफ्रंट का निर्माण नियमों के खिलाफ था।

    रिवरफ्रंट का निर्माण कानून का उल्लंघन कर हुआ- गुंजल

    उन्होंने कहा, सोमवार को मैंने मुख्यमंत्री को बताया कि रिवरफ्रंट का निर्माण कानून का उल्लंघन कर किया गया है। इसके निर्माण में पूरे नियमों का उल्लंघन किया गया है।

    गुंजल ने दावा किया कि जब मुख्यमंत्री ने राज्य के शीर्ष अधिकारियों को बुलाया और कागजात की जांच की, तो उनकी बात सच निकली, तब मुख्यमंत्री और सरकार ने स्वीकार किया कि कहीं न कहीं गलती हुई है और मुख्यमंत्री ने अपना दौरा रद्द कर दिया।

    गुंजल ने कहा कि केवल दौरा रद्द करने से शहरी विकास न्यास अपने दोषों से मुक्त नहीं हो जाता है।

    मंत्रियों के खिलाफ हो ठोस कार्रवाई- गुंजल

    उन्होंने कहा, इस पूरे प्रकरण में शामिल सभी अधिकारियों और मंत्रियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि 1500 करोड़ रुपये का सरकारी पैसा बर्बाद किया गया है और यह सारा खर्च सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, वन्य जीव निकाय आदि के नियमों की अनदेखी करते हुए किया गया है और यह सब सरकारी स्तर पर हुआ है।

    गुंजल ने कहा कि वह पिछले तीन साल से यही कह रहे हैं कि रिवर फ्रंट का निर्माण अवैध है।

    उन्होंने यह भी कहा कि चंबल रिवरफ्रंट निर्माण के शुरू से लेकर पूरा होने तक के सभी टेंडरों की पूरी फाइल तलब कर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए।

    बीजेपी नेता ने कहा कि रिवरफ्रंट डेवलपमेंट के नाम पर करोड़ों रुपये का कमीशन लिया गया है। उन्होंने कहा, अगर अभी जांच नहीं हुई तो हमारी सरकार आने पर इसकी जांच करायी जाएगी और दोषी अधिकारियों को जेल जाना होगा।

    यह भी पढ़ें- Kochi : केरल बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुकुंदन का निधन, फेफड़ों से जुड़ी बीमारी का चल रहा था इलाज

    यह भी पढ़ें- कर्नाटक में शराबी बेटे ने अपनी मां पर किया कुल्हाड़ी से हमला, अस्पताल में महिला ने तोड़ा दम