गाजीपुर टू मेघालय..., फ्लाइट के अंदर से सोनम की पहली तस्वीर आई सामने; कल घटनास्थल भी ले जा सकती है पुलिस
इंदौर के व्यापारी राजारघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को पत्नी सोनम रघुवंशी पर मास्टरमाइंड होने का शक है। सोनम को मेघालय पुलिस कोलकाता से शिलांग ले जा रही है। पुलिस सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाह सहित अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस घटनास्थल पर अपराध की पुनर्रचना करेगी। सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के व्यापारी राजारघुंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी इस समय मेघालय पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस को शक है कि सोनम ही इस पूरे हत्याकांड की मास्टरमाइंड है। पुलिस सोनम को शिलांग लेकर जा रही है।
सोनम रघुवंशी इस समय कोलकाता में है और आज आधी रात तक उसके शिलांग पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, अभी तक की खबर के अनुसार, सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाह सहित अन्य आरोपी कल सुबह तक पहुंच जाएंगे।
क्राइम सीन पर ले जाया सकता है
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों के पहुंचने के बाद पुलिस अपराध की पुनर्रचना की योजना बना रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो प्रारंभिक पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को सोहरा में घटनास्थल पर ले जाएगा। पुलिस के अनुसार, इससे मामले की गहनता से जांच की जा सकेगी।
पुलिस ने सोनम के साथ उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह,आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान को भी गिरफ्तार किया है। इस पूरे हत्याकांड में सोनम से पूछताछ महत्वपूर्ण है। वहीं, सोनम के ससुराल वालों ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें पुलिस के बयान नहीं विश्वास हो रहा है कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी।
गाजीपुर से हुई थी सोनम की गिरफ्तारी
सोनम रघुवंशी को सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि सोनम यहां एक ढाबे पर रुकी और अपने परिवार से संपर्क करने के लिए सड़क किनारे एक ढाबे के मालिक से मदद मांगी थी। सोनम ने दावा किया है कि उसके पति की हत्या उन लोगों ने की जो उन्हें लूटने की कोशिश कर रहे थे और उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उत्तर प्रदेश लाया गया।
दो जून को मिला राजा का शव
बता दें कि राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए थे। इसके तीन दिन बाद यानी 23 मई को होमस्टे से चेकअप करने के बाद दोनों लापता हो गए थे। बाद में 2 जून को राजा का शव एक खड्ड में मिला। वहीं, सोनम लापता हो गई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से हथियार बरामद हुआ। वहीं, इसके दो दिन बाद रेनकोट भी बरामद हुआ। जिसके बाद सोनम की खोज और तेज कर दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।