शिलांग में आज फिर दोहराई जाएगी राजा की हत्या की कहानी, आरोपियों को क्राइम सीन पर लेकर पहुंची मेघालय पुलिस
Raja Raghuvanshi Murder Update शिलांग के सोहरा में राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर मेघालय पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर सीन रीक्रिएट करने पहुंची। 23 मई को राजा की हत्या हुई थी जिसमें पत्नी पूनम रघुवंशी और उसके प्रेमी समेत 5 लोग शामिल थे। पुलिस सभी आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और हत्या के क्रम को समझने का प्रयास कर रही है।

एएनआई, शिलांग। राजा रघुवंशी हत्याकांड को जल्द ही एक महीना पूरा होने वाला है। 23 मई को शिलांग के सोहरा में राजा की दर्दनाक हत्या कर दी गई थी। 16 दिन बाद जब हत्या की वजह सामने आई तो पूरा देश सदमें में था। राजा की पत्नी पूनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के 3 दोस्तों संग मिलकर राजा को इसी जगह पर मौत के घाट उतारा था।
आज मेघालय पुलिस समेत फोरेंसिक जांच टीम सोहरा पहुंची है। जिस जगह पर राजा की हत्या की गई, उसी जगह पर हत्याकांड के सीन को रीक्रिएट किया जाएगा।
सभी आरोपियों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस
फोरेंसिक क्राइम सीन यूनिट आज सुबह ही सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पहुंच चुकी है। यह वही जगह है, जहां सोनम और उसके साथियों ने राजा की हत्या की थी। मेघालय पुलिस भी सभी आरोपियों के साथ मौके पर पहुंचकर राजा की हत्या को सिलसिलेवार तरीके से समझने की कोशिश करेगी। इस दौरान SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी।
#WATCH | Raja Raghuvanshi Murder Case | Meghalaya: A team of Forensic Crime Scene Unit arrives at Wei Sawdong Falls in Sohra.
SDRF and Police team have also reached the spot. Today, Meghalaya Police team, along with the accused persons, will reach here to conduct the crime… pic.twitter.com/baXZkM7ds0
— ANI (@ANI) June 17, 2025
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा-
हमने एक धारदार हथियार बरामद किया है, जिसे आरोपियों ने राजा की हत्या के लिए गुवाहाटी में खरीदा था।
23 मई को हुई थी राजा की हत्या
बता दें कि इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। 20 मई को सोनम हनीमून के बहाने राजा को मेघालय लेकर आई, जहां 23 मई को सोनम ने 3 साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की और शव को खाई में फेंककर खुद लापता हो गई। 2 जून को राजा का शव सोहरा से बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने राजा की हत्या की गुत्थी सुलझाना शुरू कर दिया।
9 जून को सोनम ने किया सरेंडर
8 जून को पुलिस ने सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा और उसके 3 दोस्तों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद 9 जून को सोनम ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। सोनम समेत पांचों आरोपी मेघालय पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस सभी से पूछताछ करके हत्या की तहतक जाने की कोशिश में लगी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।