Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India Plane Crash: झरझर बहने लगे आंसू, फोटो के सामने जोड़े हाथ...पायलट सुमित सभरवाल की आखिरी विदाई में छलका पिता का दर्द

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Tue, 17 Jun 2025 02:40 PM (IST)

    Ahmedabad Plane Crash एअर इंडिया फ्लाइट क्रैश में मारे गए पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया। उनके शरीर को एयरपोर्ट से पवई स्थित उनके घर ले जाया गया जहाँ श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। बाद में उनका अंतिम संस्कार चकला विद्युत शवदाह गृह में होगा। कैप्टन सभरवाल जिनके पास 8200 घंटे का फ्लाइट एक्सपीरिएंस था।

    Hero Image
    अंतिम संस्कार चकला विद्युत शवदाह गृह में किया जाएगा।

    पीटीआई, मुंबई। एअर इंडिया फ्लाइट क्रैश (Air India Plane Crash) के बाद विमान के पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल (Sumit Sabharwal) का पार्थिव शरीर मंगलवार को मुंबई लाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि  कैप्टन सभरवाल का पार्थिव शरीर सुबह विमान से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा फिर उनके परिवार के सदस्य शव को पवई के जलवायु विहार स्थित उनके आवास पर ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि पार्थिव शरीर को एक घंटे तक सभरवाल के घर पर रखा जाएगा, ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें और बाद में उनका अंतिम संस्कार चकला विद्युत शवदाह गृह में किया जाएगा।

    8200 घंटे का था फ्लाइट एक्सपीरिएंस

    सभरवाल मुंबई में अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते थे। वह 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर लंदन जा रहे थे। इस दौरान ही एयर इंडिया का विमान AI-171 12 जून को अहमदाबाद टेक ऑफ के कुछ पल बाद ही क्रैश हो गया था। इस फ्लाइट की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास ही थी। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी थे।

    कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास 8,200 घंटे का फ्लाइट एक्सपीरिएंस था, जबकि फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव के पास 1,100 घंटे का तुजुर्बा था।

    अंतिम विदाई में पिता के छलक पड़े आंसू

    जब कैप्टन सुमित का शव उनके घर पहुंचा तो उनके पिता के आंखों से झरझर आंसू बहने लगे हैं। उनके पिता के अपने बेटे के लिए अंतहीन राह देख रहे हैं। अपने बेटे को श्रद्धांजलि देते हुए पिता ने हाथ जोड़कर आखिरी विदाई दी।

    यह भी पढ़ें: हांगकांग एअरपोर्ट से उड़ने के बाद 1 घंटे में क्यों वापस लौटा एअर इंडिया का विमान? पायलट और ATC की बातचीत का ऑडियो आया सामने