Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रेलवे टिकट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर, कहा- 'वीरों का कर रहे सम्मान'

    Updated: Tue, 20 May 2025 06:27 AM (IST)

    रेल मंत्रालय ने कहा कि ट्रेन टिकटों पर ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर सैनिकों की वीरता के प्रति श्रद्धांजलि है। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम करते हैं और इसकी सफलता का जश्न मनाते हैं।

    Hero Image
    रेलवे ने मनाया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न।

    पीटीआई, नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि ट्रेन टिकटों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के नायकों को सलाम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर सैनिकों की वीरता के प्रति श्रद्धांजलि है। इसमें कहा गया है कि टिकटों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर का उपयोग करने के अलावा, सभी मंडल और जोन रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन करके ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने में सबसे आगे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम'

    रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम करते हैं और इसकी सफलता का जश्न मनाते हैं। टिकटों पर प्रधानमंत्री मोदी को सलामी देते हुए दिखाया गया है और आपरेशन का जिक्र किया गया है। देश भर के शीर्ष स्टेशनों को तिरंगे से खूबसूरती से सजाया गया था।

    कई रेलवे स्टेशनों पर दिखाई गई वीडियो क्लिप

    उन्होंने कहा कि कई स्टेशनों पर सैनिकों की बहादुरी को उजागर करने वाली वीडियो क्लिपिंग दिखाई गई। जम्मू, पठानकोट, नई दिल्ली और श्रीनगर स्टेशनों सहित अन्य ने सशस्त्र बलों की वर्दी के रंगों में पेंट की गई कंक्रीट बेंच और अन्य स्टेशन सुविधाओं को शामिल किया।

    कई रेलवे स्टेशनों को सिंदूर रंग से सजाया गया

    जम्मू डिवीजन के एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को चिह्नित करने के लिए कुछ डिवीजनों ने स्टेशनों को सिंदूरी रंग से सजाया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ये कार्यक्रम बेहद सफल रहे और इनमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। हमने एनसीआर के अधिकांश स्टेशनों पर सार्वजनिक डिस्प्ले सिस्टम पर देशभक्ति गीतों और कार्यक्रमों की वीडियो क्लिपिंग भी दिखाई।

    यह भी पढ़ें: क्या ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी? विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दिया जवाब

    यह भी पढ़ें: 'गोली उन्होंने चलाई, धमाका हमने किया', भारतीय सेना ने PAK के हर हमलों को कैसे किया फेल? आर्मी ऑफिसर ने सुनाया किस्सा