Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी? विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दिया जवाब

    Updated: Mon, 19 May 2025 10:14 PM (IST)

    विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संसदीय समिति को ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर जानकारी दी। कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में समिति ऑपरेशन सिंदूर के कूटनीतिक और सैन्य प्रभावों पर ध्यान केंद्रित करेगी। यह बैठक पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सीमा पर बढ़े तनाव के कारण हो रही है जिसमें कई लोगों की जान गई।

    Hero Image
    विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार संसदीय स्थायी समिति को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी दी।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति के समक्ष ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव पर जानकारी दी।

    विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संसदीय समिति को बताया है कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है। आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया। विक्रम सचिव ने यह भी बताया कि पाकिस्तान को हमले की जानकारी दी गई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसदीय समिति का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर कर रहे हैं। यह समिति भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद कूटनीतिक, सैन्य और क्षेत्रीय प्रभावों पर ध्यान केंद्रित करेगी। यह बैठक पहलगाम आतंकवादी हमले के कारण सीमा पार बढ़े तनाव के मद्देनजर हो रही है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।

    पाक ने नहीं दी थी न्यूक्लियर हमले की धमकी: विक्रम मिसरी

    बैठक के दौरान संसदीय समिति ने कुछ सदस्यों से विक्रम मिसरी से पूछा कि क्या पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह के न्यूक्लियर हमले की कोई धमकी दी गई थी? इस पर विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह के न्यूक्लियर हमले की धमकी नहीं दी गई थी।

    पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के ठिकाने हुए तबाह 

    22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की जान ले ली। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया। इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच चार दिनों तक सैन्य तनाव की स्थिति पैदा हो गई।

    यह भी पढ़ें: विक्रम मिसरी को ट्रोल करने वालों को ओवैसी ने लताड़ा, बोले- इतने ईमानदार डिप्लोमेट को...; कांग्रेस ने भी किया समर्थन