विक्रम मिसरी को ट्रोल करने वालों को ओवैसी ने लताड़ा, बोले- इतने ईमानदार डिप्लोमेट को...; कांग्रेस ने भी किया समर्थन
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच पड़ोसी मुल्क को टो टूक शब्दों में भारत का संदेश समझा दिया था। लेकिन सोशल मीडिया पर रोजगार तलाशने वाले ट्रोल्स ने सीजफायर के बाद उन्हें निशाने पर ले लिया है। अब असदुद्दीन ओवैसी ने विक्रम मिसरी को ट्रोल करने वालों को लताड़ लगाई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोल्स ने उनकी पुरानी तस्वीरें और परिवार के सदस्यों के बारे में भी अभद्र टिप्पणियां की हैं। इसके कारण विक्रम मिसरी ने अपना एक्स अकाउंट के पोस्ट प्रोटेक्ट कर दिए हैं।
इस बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी विक्रम मिसरी के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने ट्रोल्स को लताड़ लगाते हुए विक्रम मिसरी को हार्ड वर्किंग और ईमानदार डिप्लोमेट बताया है।
ओवैसी बोले- कार्यपालिका के अधीन होता है काम
ओवैसी ने लिखा, 'विक्रम मिसरी एक सभ्य और ईमानदार मेहनती राजनयिक हैं, जो हमारे देश के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। हमारे सिविल सेवक कार्यपालिका के अधीन काम करते हैं, यह याद रखना चाहिए और उन्हें कार्यपालिका या देश चलाने वाले किसी भी राजनीतिक नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णयों के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए।'
इसके पहले कांग्रेस नेता सलमान अनीस सोज ने भी ट्रोल्स को लताड़ लगाते हुए विक्रम मिसरी का पक्ष लिया था। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'विक्रम मिसरी एक कश्मीरी हैं और उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है। किसी भी तरह की ट्रोलिंग देश के प्रति उनकी सेवा को कम नहीं कर सकती। अगर शुक्रिया नहीं कह सकते, तो अपना मुंह बंद रखो।'
बता दें कि विक्रम मिसरी ने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की है। वह इंडियन फॉरेन सर्विस में आने से पहले एडवर्टाइजिंग में काम करते थे। उन्होंने पीएमओ के अलावा कई भारतीय मिशनों में भी काम किया है। उन्हें पिछले साल जुलाई में विदेश सचिव बनाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।