'गोली उन्होंने चलाई, धमाका हमने किया', भारतीय सेना ने PAK के हर हमलों को कैसे किया फेल? आर्मी ऑफिसर ने सुनाया किस्सा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर 400 से ज्यादा ड्रोन दागे पर भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें नष्ट कर दिया। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया और उनके सैन्य एयरबेस तबाह कर दिए।

एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में मौजूद आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया। आतंकियों के मारे जाने के बाद बौखलाहट में आकर पाकिस्तान ने 400 से ज्यादा ड्रोन भारत पर दागे।
लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सारे ड्रोन को नष्ट कर दिया। दुनियाभर में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम की चर्चा हो रही है। वहीं, भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तान के कई सैन्य एयरबेस तबाह कर दिए गए।
ऑपरेशन सिंदूर एक सुनियोजित मिशन था: भारतीय सेना
सेना के एक मेजर ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "गोली उन्हें चलाई थी पर धमाका हमने किया। ऑपरेशन सिंदूर एक सुनियोजित और मिशन-उन्मुख हमला था। हमारा इरादा बहुत स्पष्ट था, हमें दुश्मन के आतंकी ढांचे और घुसपैठ में मदद करने वाली चौकियों को नष्ट करना था। हम इसके लिए हमने मानसिक, सामरिक और तार्किक रूप से पूरी तैयारी की।
भारतीय सेना के एक जवान ने भारतीय हथियारों की ताकत की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "हमने दिखाया कि हमारे पास भी ऐसा गन सिस्टम है जिससे हम किसी भी टारगेट को तबाह कर सकते हैं। ये अपने टारगेट को लंबी दूरी से ट्रैक करके लॉक कर सकता है। जैसे ही वो प्रभावी रेंज में आता है, फायरिंग की कार्रवाई की जाती है। हमने सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया। इसकी सफलता दर 100 प्रतिशत है।
उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी अगर दुश्मन देश ड्रोन, विमान या मिसाइल भेजकर हम पर हमला करने की कोशिश करेगा तो हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे और हम उन्हें हवा में ही नष्ट करने की क्षमता रखते हैं।"
#WATCH | J&K: An Indian Army Major says, "Goli unhone chalayi thi par dhamaka humne kiya."
— ANI (@ANI) May 19, 2025
He further says, "Operation Sindoor was not a reaction; it was a calculated and mission-oriented strike. Our intention was very clear: we had to destroy the enemy's terror infrastructure… https://t.co/1Gbv3qQyoQ pic.twitter.com/2GwHpXiC3I
भारतीय सेना ने बताई आकाशतीर' की ताकत
वहीं, भारतीय सेना के मेजर ने कहा,"हमारे ऑपरेशन सिंदूर में 'आकाशतीर' सिस्टम ने सबसे अहम भूमिका निभाई है। यह सिस्टम एक केंद्रीय स्वचालित कमांड और कंट्रोल सिस्टम है जो सभी वायु सेनाओं और सेना के रडार से एकीकृत है। दुश्मन के ड्रोन बहुत बड़ी संख्या में हमारे ठिकानों पर आए थे। आकाशतीर सिस्टम ने ही सारे ड्रोनों को नष्ट कर दिया। यह सिस्टम भारत में बना है। यह हमें दुश्मन के ड्रोन और विमानों को अच्छे तरीके से नष्ट करने में मदद कर रहा है।"
अखनूर सेक्टर में तैनात किए गए एल-70 एयर डिफेंस गन
वहीं, कश्मीर के अखनूर सेक्टर में भारतीय सेना ने उन्नत एल-70 एयर डिफेंस गन का प्रदर्शन किया और बताया कि कैसे भारतीय सेना के स्वदेशी 'आकाशतीर' ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के हवाई हमलों को विफल किया।
#OperationSindoor | LoC Akhnoor Sector, J&K: Indian Army demonstrated the upgraded L-70 Air Defence Gun and how Indian Army's indigenous 'Akashteer' thwarted Pakistan’s aerial attacks dring recent India-Pakistan conflict pic.twitter.com/Vi6mntVnXU
— ANI (@ANI) May 19, 2025
भारतीय सेना के एक जवान ने अर्ली वार्निंग रडार की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "मेरे ठीक पीछे जो रडार आप देख रहे हैं, वह एयर डिफेंस सिस्टम का अर्ली वार्निंग रडार है और यह अर्ली वार्निंग रडार आज का सबसे आधुनिक रडार है। इस रडार में लंबी दूरी की क्षमता है, यानी यह लंबी दूरी से दुश्मन के लक्ष्य को खोजने और उसका पता लगाने की क्षमता रखता है।
अपनी लंबी रेंज के कारण इसने दुश्मन के सभी लक्ष्यों को, चाहे वह ड्रोन हो, यूएवी हो या विमान हो, बहुत अच्छे से खोजा और पता लगाया। इसने लक्ष्य का डेटा फायर कंट्रोलर को दिया और फायर कंट्रोल रडार से जुड़ी हथियार प्रणाली ने उस खास लक्ष्य पर प्रभावी फायर किया, जिससे वह हवा में ही नष्ट हो गया।
'दुश्मन ने अगर भविष्य में गलती की तो...'
उन्होंने आगे कहा कि हमने उन रडार के जरिए उनके लक्ष्यों का पता लगाया और अपने हथियार प्रणाली के जरिए उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही हवा में नष्ट कर दिया। इसकी सफलता दर 100 प्रतिशत रही है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर दुश्मन देश भविष्य में ऐसा कुछ करने की हिम्मत करता है, तो उसे इससे कहीं ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। हमारी सेना ने उनके (पाकिस्तान) एयर डिफेंस सिस्टम को जाम कर दिया, और वे कुछ नहीं कर सके, और इसके कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।