Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद आर्मी चीफ पहुंचे लोंगेवाला, CDS अनिल चौहान ने भी एयर फोर्स को लेकर कही ये बात

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Mon, 19 May 2025 06:49 PM (IST)

    जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कोणार्क कोर के लोंगेवाला क्षेत्र का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने वायु सेना और सीम ...और पढ़ें

    Hero Image
    आर्मी चीफ ने वायु सेना और सीमा सुरक्षा बल के समन्वय में की गई संयुक्त कार्रवाई की समीक्षा भी की।

    एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को रेगिस्तानी क्षेत्र में कोणार्क कोर के फ्रॉन्टियर एरिया लोंगेवाला का दौरा किया और 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सैनिकों की सराहनीय भूमिका के लिए उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय वायु सेना और सीमा सुरक्षा बल के समन्वय में की गई संयुक्त कार्रवाई की समीक्षा भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने भी सूरतगढ़ और नलिया एयर फोर्स स्टेशन का दौरा किया है। रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा, "सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने अग्रिम क्षेत्र में दो रणनीतिक तौर से अहम सैन्य ठिकानों सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन और नलिया वायु सेना स्टेशन का दौरा किया। सीडीएस ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मनों से खतरों को बेअसर करने में सैनिकों के अटूट साहस और व्यावसायिकता की तारीफ की। उन्होंने उभरती चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए निरंतर परिचालन तत्परता का आग्रह किया।"