पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद आर्मी चीफ पहुंचे लोंगेवाला, CDS अनिल चौहान ने भी एयर फोर्स को लेकर कही ये बात
जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कोणार्क कोर के लोंगेवाला क्षेत्र का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने वायु सेना और सीम ...और पढ़ें

एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को रेगिस्तानी क्षेत्र में कोणार्क कोर के फ्रॉन्टियर एरिया लोंगेवाला का दौरा किया और 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सैनिकों की सराहनीय भूमिका के लिए उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय वायु सेना और सीमा सुरक्षा बल के समन्वय में की गई संयुक्त कार्रवाई की समीक्षा भी की।
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने भी सूरतगढ़ और नलिया एयर फोर्स स्टेशन का दौरा किया है। रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा, "सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने अग्रिम क्षेत्र में दो रणनीतिक तौर से अहम सैन्य ठिकानों सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन और नलिया वायु सेना स्टेशन का दौरा किया। सीडीएस ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मनों से खतरों को बेअसर करने में सैनिकों के अटूट साहस और व्यावसायिकता की तारीफ की। उन्होंने उभरती चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए निरंतर परिचालन तत्परता का आग्रह किया।"
CDS Gen Anil Chauhan visited Suratgarh Military Station & Naliya Air Force Station, two strategically important military bases in the forward area, reaffirming the nation’s gratitude towards its armed forces.
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) May 19, 2025
CDS praised the unwavering courage and professionalism of troops in… pic.twitter.com/iJb3ZueeFl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।